21 अगस्त, 2021 को मलेशिया के राजा अल-सुल्तान अब्दुल्ला द्वारा पूर्व उप प्रधानमंत्री इस्माइल साबरी याकूब को नए प्रधानमंत्री के तौर पर नियुक्त किया गया है.
इस्माइल ने 21 अगस्त, 2021 को तीन साल में मलेशिया के तीसरे प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली. पैलेस ने कहा है कि, उन्हें संसद के 222 सदस्यों में से 114 का समर्थन मिला, जो साधारण बहुमत के लिए आवश्यक 111 वोटों से अधिक है.
इस्माइल ऐसे समय में प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यभार संभालेंगे जब मलेशिया में जून, 2021 से तालाबंदी और सात महीने की आपात स्थिति के बावजूद, COVID-19 संक्रमण के दैनिक नए मामलों की संख्या दोगुनी हो रही है. मलेशिया में बिगड़ती COVID-19 महामारी की स्थिति से निपटने के तरीके के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मुहीद्दीन की सरकार की व्यापक रूप से आलोचना की गई है.
इस्माइल मुहीद्दीन यासीन का स्थान लेंगे, जिन्होंने अपने गठबंधन में लड़ाई के कारण संसद के निचले सदन में बहुमत खोने के बाद अपना इस्तीफा दे दिया था. इस्माइल मुहीद्दीन के अधीन उप प्रधानमंत्री थे. प्रधानमंत्री के तौर पर उनकी नियुक्ति का मतलब यह है कि, मलेशिया की सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली राजनीतिक पार्टी यूनाइटेड मलेशिया नेशनल ऑर्गनाइजेशन (UMNO) है जिसने वर्ष, 2018 के चुनावों में हारने के बाद, अब फिर अपना शासन को फिर कायम किया है.
वर्ष, 1957 में ब्रिटेन से अपनी स्वतंत्रता हासिल करने के बाद से, UMNO मलेशिया में शासी राजनीतिक दल रहा है.
कौन हैं इस्माइल साबरी याकूब?
• इस्माइल साबरी याकूब ने एक मलेशियाई राजनेता हैं, जिन्हें 21 अगस्त, 2021 को देश के 9वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली है.
• इससे पहले, इस्माइल ने पूर्व प्रधान मंत्री मुहिद्दीन यासीन के अधीन उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के तौर पर भी कार्य किया है.
• इस्माइल संयुक्त मलेशियाई राष्ट्रीय संगठन (UMNO) के उपाध्यक्ष और सदस्य भी हैं.
• इस्माइल वर्ष, 2004 के चुनाव में संसद के लिए चुने गए थे. वह युवा और खेल मंत्री (वर्ष, 2008-2009), घरेलू व्यापार, सहकारिता और उपभोक्तावाद मंत्री (वर्ष, 2009-2013), कृषि मंत्री (वर्ष, 2013-2015), ग्रामीण विकास मंत्री (वर्ष, 2015-2018), रक्षा मंत्री (2020-2021) और मलेशिया के उप प्रधानमंत्री (2021) रह चुके हैं.
• इस्माइल वर्ष, 2018 से UMNO के उपाध्यक्ष के तौर पर भी काम कर रहे हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation