इसरो ने GSAT-6A सैटेलाइट का सफल प्रक्षेपण किया

Mar 29, 2018, 17:44 IST

यह इस प्रक्षेपण यान की 12वीं उड़ान है. इसरो ने कहा कि उपग्रह की एक मुख्य बात मल्टी बीम कवरेज सुविधा के जरिये भारत को मोबाइल संचार प्रदान करना है.

ISRO launched communication satellite GSAT-6A
ISRO launched communication satellite GSAT-6A

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 29 मार्च 2018 को GSAT-6A सैटेलाइट लॉन्च किया. इस सैटेलाइट को आंध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष सेंटर से लॉन्च किया गया. यह सैटेलाइट अगले 10 वर्ष तक काम करेगा. इसे जियोसिंक्रोनस लॉन्च व्हीकल (जीएसएलवी-एफ08) से भेजा गया.

यह इस प्रक्षेपण यान की 12वीं उड़ान है. इसरो ने कहा कि उपग्रह की एक मुख्य बात मल्टी बीम कवरेज सुविधा के जरिये भारत को मोबाइल संचार प्रदान करना है.

GSAT-6A सैटेलाइट की विशेषताएं

•    इसरो द्वारा तैयार आई-2के बस जिससे सैटेलाइट को 3119 वॉट पावर हासिल होती है.

•    इसमें एक छह मीटर व्यास वाला एंटीना लगाया गया है. सैटेलाइट में लगने वाले सामान्य एंटीना से तीन गुना चौड़ा है.

•    इसमें एक एस-बैंड भी मौजूद है, यह बैंड 4-जी सर्विस के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह मौसम की जानकारी देने वाले रडार, शिप रडार, कम्युनिकेशन सैटेलाइट में भी इस्तेमाल होता है.

•    GSAT-6A सैटेलाइट सेना को मोबाइल कम्युनिकेशन में मदद करेगा. इसे विशेष रूप से सेना के इस्तेमाल के हिसाब से तैयार किया गया है.

•    यह सैटेलाइट 270 करोड़ रुपए की लागत से बना है.

•    इसका वजन 21.40 क्विंटल है तथा यह 17 मिनट में कक्षा में पहुंचेगा. इसका आकार 1.53X1.56X2.4 है.

 

GSLV रॉकेट की विशेषताएं

•    जी.एस.एल.वी. तीन चरणों वाला रॉकेट है जिसमें एक ठोस रॉकेट मोटर चरण, एक पृथ्वी संग्रहणीय तरल चरण तथा एक क्रयोजनिक चरण का उपयोग होता है.

•    जी.एस.एल.वी. की नवीनतम उड़ान. जी.एस.एल.वी.-डी5 द्वारा जीसैट-14 को उसकी नियोजित कक्षा में भेजा गया.

•    यह भारत ऐसा का पहला उपग्रह है जिसे उपग्रह अधारित दूरशिक्षा के लिए शिक्षाक्षेत्र की सेवा में समर्पित किया गया.

•    इसकी ऊंचाई 49.1 मीटर है तथा इसका वजन 4156 क्विंटल है.

 

यह भी पढ़ें: सीसीईए ने स्कूल शिक्षा के लिए नई एकीकृत योजना बनाने को मंजूरी दी

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News