एक्शन-कॉमेडी के लिए पहचाने जाने वाले इटैलियन एक्टर और प्रोड्यूसर बड स्पेंसर का 27 जून 2016 को निधन हो गया. वे 86 वर्ष के थे.
लंबी कद काठी के कारण लोगों के बीच उनकी एक अलग पहचान थी.
बड स्पेंसर के बारे में:
• बड स्पेंसर का जन्म 31 अक्टूबर 1929 को नेपल्स शहर, इटली में हुआ था.
• अभिनेता बनने से पहले स्पेंसर एक पेशेवर तैराक थे.
• उन्होंने एक मिनट से कम समय में 100 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी करने वाले पहले इतालवी नागरिक थे.
• उन्होंने दो बार ओलंपिक खेलों में भी भाग लिया.
• स्पेंसर का असली नाम कार्लो पेडीसोर्ली था. लेकिन उन्होंने बियर के अपने पसंदीदा ब्रांड नाम के बाद अपना नाम बड स्पेंसर रखा.
• उन्होंने 1940 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी.
• स्पेंसर को 1970 के दशक की 'दे कॉल मी ट्रिनिटी' सहित कई सफल फिल्मों के लिए याद किया जाता है.
• 2005 में, स्पेंसर ने राजनीति में प्रवेश किये लेकिन वे सफल नहीं हो सके.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation