प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय पत्रिका टाइम मैगज़ीन ने सऊदी पत्रकार जमाल खाशोगी को सम्मान देने के लिए उन्हें 2018 के 'टाइम पर्सन ऑफ द ईयर' के लिए चुना है. पत्रिका ने यह सम्मान खशोगी सहित चार पत्रकारों और एक अखबार को दिया है.
विदित हो कि सऊदी पत्रकार जमाल खाशोगी अमेरिकी नागरिक थे. उनकी अक्तूबर 2018 में इस्तांबुल दूतावास में हत्या कर दी गई थी. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी व्यक्ति को मरणोपरांत टाइम मैगज़ीन के कवर के लिए चुना गया हो.
टाइम पर्सन ऑफ़ द इयर 2018-प्रमुख तथ्य
• खाशोगी को सम्मान देते हुए मंगलवार को मैगजीन ने कहा कि उन्होंने सच की कीमत चुकाने वाले चार पत्रकारों और एक अखबार को सम्मान दिया है.
• खाशोगी के अलावा ये सम्मान फिलीपींस की पत्रकार मारिया रेसा, रयूटर्स के रिपोर्टर वा लोन, क्याव सोई ओ जो इस वक्त म्यांमार की जेल में बंद हैं और कैपिटल गैजेट को दिया गया है.
• मैरिलैंड के एनापोलिस स्थित कैपिटल गैजेट का स्टाफ भी सम्मान में शामिल है. इस स्टाफ में उन पांच लोगों को भी शामिल किया गया है, जो जून में हुई गोलीबारी में मारे गए थे.
• इस सप्ताह के संस्करण के लिए चार विभिन्न मैगजीन कवर को प्रकाशित किया गया है. हर एक कवर पर सम्मान दिए गए व्यक्ति की तस्वीर है.
• टाइम पत्रिका ने इस सबको अपनी कवर स्टोरी बनाकर ‘द गार्जियन्स एंड द वॉर ऑन ट्रुथ’ शीर्षक के साथ प्रकाशित किया है.
• वर्ष 2016 में टाइम पर्सन ऑफ द ईयर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बार भी मुख्य दावेदार थे लेकिन अंत में वह दूसरे स्थान पर रहे.
• वर्ष 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की जांच कर रहे विशेष काउंसर रॉबर्ट मुलर तीसरे स्थान पर रहे.
जमाल खाशोगी हत्या मामला |
वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार सऊदी अरब के जमाल खाशोगी 2 अक्तूबर को कुछ कागजात लेने के लिए इस्तांबुल में सऊदी वाणिज्य दूतावास गए थे और उसके बाद लापता हो गए. घटना के कुछ दिन बाद तुर्क अधिकारियों ने कहा कि उन्हें मारने के इरादे से तुर्की भेजे गए 15 सऊदी अरब के एजेंटों ने पूर्व नियोजित साजिश के तहत उनकी हत्या कर दी. खाशोगी सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के आलोचक माने जाते थे. |
टाइम मैगज़ीन के बारे में जानकारी
वर्ष 2016 में डोनाल्ड ट्रम्प टाइम पर्सन ऑफ़ द इयर घोषित किये गये थे.
• टाइम मैगजीन को येल विश्वविद्यालय के छात्रों हेनरी लूस और ब्रिटोन हैडन ने शुरू किया था. इसकी पहली बिक्री मार्च 1923 में शुरू हुई थी.
• टाइम मैगज़ीन के विश्व में विभिन्न संस्करण प्रकाशित होते हैं. अमेरिका में इसका प्रकाशन न्यूयॉर्क में होता है.
• एशियाई संस्करण ‘टाइम एशिया’ हॉन्ग कॉन्ग से संचालित होता है.
• वर्ष 2017 में टाइम इंक को मेरेडिथ ने 3 बिलियन डॉलर में ख़रीदा था.
• टाइम मैगज़ीन अपने वार्षिक संस्करणों – ‘पर्सन ऑफ़ द इयर’, ‘टाइम 100’, ‘सबसे प्रभावशाली व्यक्ति’, आदि के कारण विश्व प्रसिद्ध है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation