जापान के एइची प्रीफेक्चर और उसकी राजधानी नगोया को सितम्बर 2016 के चौथे सप्ताह में वर्ष 2026 एशियाई खेलों की मेजबानी सौंपी गई है जो देश के सबसे व्यस्त अंतरराष्ट्रीय खेल कैलेंडर में एक और बड़ी प्रतियोगिता होगी.
एशियाई ओलंपिक परिषद को शुरुआत में 2026 खेलों के मेजबान का फैसला वर्ष 2018 में करना था लेकिन अगले आठ साल में तीन ओलिंपिक प्रतियोगिताओं की मेजबानी होने के कारण पहले ही मेजबान चुनने का फैसला किया गया.
दक्षिण कोरिया को वर्ष 2018 में पियोगचांग में शीतकालीन ओलिंपिक की मेजबानी करनी है जबकि टोक्यो वर्ष 2020 में ओलिंपिक की मेजबानी करेगा.
शीतकालीन खेल वर्ष 2022 में बीजिंग में होंगे. जापान को टोक्यो में वर्ष 2020 में ओलिंपिक के अलावा वर्ष 2019 में रग्बी विश्व कप होगें. एशियाई शीतकालीन खेल वर्ष 2017 में तथा विश्व तैराकी प्रतियोगिता वर्ष 2021 की मेजबानी करनी है.
एइची प्रीफेक्चर के गवर्नर हिदीकी ओहुमरा तथा नगोया शहर के मेयर तकाशी कावामुरा में पांचवें एशियाई बीच खेलों की मेजबानी कर रहे.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation