जापान के महान कॉमिक आर्टिस्ट जिरो तैनुगूची का 11 फरवरी 2017 को निधन हो गया. वे 69 वर्ष के थे. जापान के मैंगा कॉमिक आर्ट के मैदान की वह बड़ी हस्ती थे.
तैनुगूची को उनके कुछ आर्ट वर्क जैसे 'वॉकिंग मैन', 'द समिट ऑफ गॉड्स' तथा 'द मैजिक माउंटेन' के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली.
आलोचक भी तैनुगूची के साफ-सुथरे कामों के लिए उनकी प्रशंसा करते हैं.
उनके आर्ट में रोमांस या उग्र पॉर्नोग्राफी से परहेज ही उनकी कला है जबकि मैंगा आर्ट के प्रशंसक इन चीजों को ज्यादा से ज्यादा पसंद करते हैं और उसी के अनुसार अन्य आर्टिस्ट काम करते हैं. लेकिन, तैनुगूची ने एक अलग पहचान कायम की थी.
वे हमेशा अपने काम में इतना जान डाल देते थे कि उनका काम ही उनके लिए बोलता था.
वे फ्रांस में काफी लोकप्रिय थे, जो ग्राफिक आर्ट के सबसे बड़े मार्केट में एक हैं. उन्होंने अपने महान आर्ट वर्क को हाथ से ही कागज, कलम और चाकू के इस्तेमाल से पैनलों पर उकेरा है.
उन्होंने वर्ष 2012 में तोक्यो में एक इंटरव्यू में कहा था की मैं कंप्यूटर का इस्तेमाल नहीं करता हूं क्योंकि मैं नहीं जानता कि इसे कैसे चलाया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation