जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) को वर्ष 2017 के लिए सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय के रूप में विजिटर्स अवार्ड के लिए चयनित किया गया. यह पुरस्कार 6 मार्च 2017 को राष्ट्रपति भवन में दिया जायेगा.
यह पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार को दिया जायेगा. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा वर्ष 2016 से इस पुरस्कार का आरंभ किया गया.
मुख्य बिंदु
• जेएनयू के अतिरिक्त, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय एवं तेजपुर विश्वविद्यालय को संयुक्त रूप से बेस्ट रिसर्च अवार्ड दिया जायेगा.
• यह पुरस्कार बीएचयू के प्रोफेसर श्याम सुंदर और तेजपुर विवि के निरंजन करक को संयुक्त रूप से दिया जाएगा.
• पुरस्कार स्वरूप एक-एक लाख की राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है.
• हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय को इनोवेशन अवार्ड के लिए चयनित किया गया है.
• जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) ने शोध और नवोन्मेष के लिए वार्षिक विजिटर पुरस्कार जीता है.
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू)
• नई दिल्ली में स्थित यह सार्वजनिक केन्द्रीय विश्विद्यालय है.
• इसकी स्थापना वर्ष 1969 में की गयी. जी पर्थासार्थी इसके पहले कुलपति थे.
• वर्ष 2012 में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद इसे 4 में से 3.9 अंक दिए जो किसी भी शिक्षा संस्थान को दिए गये सर्वाधिक अंक हैं.
• यह विश्वविद्यालय अपने प्रसिद्ध शिक्षकों तथा शोधकार्यों के लिए जानी जाती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation