पेशेवर फुटबॉल क्लब मोहन बगान और चेन्नइयन एफसी के फॉरवर्ड जेजे लालपेखलुआ को क्लब और देश के फूटबाल में शानदार प्रदर्शन के लिए एआईएफएफ ने उन्हें वर्ष 2016 का प्लेयर ऑफ़ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया.
जेजे लालपेखलुआ ने इस सत्र में, भारत, मोहन बगान और चेन्नइयन एफसी के लिए खेले गए कुल 20 मुकाबलों में 17 गोल किये हैं. उन्हें पुरस्कार के रूप में 2.5 लाख रूपए एवं एक ट्राफी प्रदान की जाएगी. ओडिशा के 27 वर्षीया मिडफील्डर समिस्ता मालिक को वर्ष 2016 एआईएफएफ महिला प्लेयर ऑफ़ द इयर पुरष्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें पुरस्कार के रूप में 2 लाख रूपए एवं एक ट्राफी प्रदान की जाएगी.
स्टेबेक फुटबॉल क्लब के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह एवं भारत के अन्तराष्ट्रीय रेफरी उवेना फ़र्नान्डिस को एआईएफएफ विशेष सम्मान के लिए नामित किया गया. उन्हें पुरस्कार के रूप में 1 लाख रूपए प्रदान की जाएगी.
अन्य पुरस्कारों की सूचि में:
• इमर्जिंग वुमन फुटबॉलर ऑफ़ द इयर: संजू
• इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द इयर: रोव्ल्लिन बोर्गेस
• अवार्ड फॉर बेस्ट ग्रासरूट डेवलपमेंट प्रोग्राम: पंजाब फुटबॉल संघ
• अवार्ड फॉर बेस्ट असिस्टेंट रेफरी: जोसफ टोनी
• अवार्ड फॉर बेस्ट रेफरी: प्रांजल बनर्जी
जेजे लालपेखलुआ के बारे में:
• जेजे लालपेखलुआ का जन्म 7 जनवरी 1991 को मिज़ोरम में हुआ था.
• वे एक भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी है.
• वे इंडियन सुपर लीग में चेन्नइयन टीम के लिए खेलते हैं.
• उन्हें भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी संघ द्वारा मुंबई में 25 अप्रैल 2016 को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
• उन्होंने श्रीलंका में आयोजित दक्षिण एशियन खेलों में अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया था.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation