प्राइम मेंबरशिप के तहत प्राइम यूजर्स को एक और साल के लिए न्यू ईयर ऑफर का लाभ मिल सकेगा. प्राइम यूजर्स को इसके लिए एक साल तक कंटेंट सर्विस के लिए एक्स्ट्रा पैसे का भुगतान नहीं करना होगा.
प्राइम मेंबरशिप योजना के तहत 01 अप्रैल 2017 से प्राइम मेंबर्स को 10 रु. प्रतिदिन के खर्च पर एक साल तक अनलिमिटेड डाटा मिल सकेगा. यह घोषणा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 21 फरवरी 2017 को जियो यूजर्स के लिए की.
इसके लिए यूजर्स को हर महीने 303 रु. चुकाने होंगे. यह जियो टैरिफ प्लान 01 अप्रैलग 2017 से शुरू किया जाएगा. 1 सितंबर 2016 को मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो की 4G सेवा लॉन्च की.
मुकेश अंबानी के अनुसार प्राइम मेंबर्स को जियो मीडिया सर्विसेज का फुल बकेट भी प्रदान किया जाएगा. जिसकी सालाना वैल्यू 10 हजार रुपये की होगी. यानी इतने रुपये की सब्सक्रिप्शन प्राइम मेंबर्स को 31 मार्च 2018 तक फ्री दी जाएँगी.
सब्सक्रिप्शन प्राइम मेंबर्स हेतु मुख्य तथ्य-
• प्राइम मेंबर्स को 1 अप्रैल 2017 से 99 रुपए वन टाइम पे कर प्राइम मेंबरशिप लेनी होगी.
• प्राइम मेंबरशिप लेने के बाद 'हैप्पी न्यू ईयर' ऑफर मार्च 2018 तक के लिए बढ़ा दिया जाएगा.
• किसी भी नेटवर्क पर डोमेस्टिक वॉयस कॉल हमेशा के लिए फ्री रहेंगे.
• कोई रोमिंग चार्ज भी कम्पनी की तरफ से उपभोक्ता से वसूल किए जाएंगे.
• कंपनी नेटवर्क की ओर कोई ब्लैकआउट डे भी नहीं होगा.
• कंपनी उपभोक्ता से कोई हिडेन चार्जेज भी नहीं वसूल करेगी.
• प्राइम मेंबर्स को एक्सट्रीम वैल्यू प्लान भी प्रदान किए जाएंगे.
• किसी भी वैल्यू प्लान की जानकारी जियो (Jio) की आधिकारिक वेबसाइट या माई जिओ एप (MyJio) के माध्यम से ली जा सकती है.
रिलायंस जियो के बारे में -
• रिलायंस जियो न सिर्फ टेलीकॉम सेक्टर में है बल्कि कंपनी ने कंटेंट सर्विस भी लॉन्च की है.
• इस ऑफर में कंपनी के वो ऐप्स शामिल हैं जिनके तहत म्यूजिक, फिल्में, वॉलेट, न्यूज और दूसरी वैल्यू ऐडेड सेवाएं प्रदान की जाती हैं.
जियो प्राइम मेंबर के बारे में-
• 1 मार्च 2017 से जियो यूजर्स स्वयं माई जिओ (MyJio) ऐप या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से नंबर को प्राइम मेंबर हेतु रजिस्टर किया जा सकता है. यूजर्स जियो के पार्टनर स्टोर से भी प्राइम मेंबर बनने का प्रार्थना पत्र डाल सकते हैं.
• यह लिमिटेड टाइम ऑफर है और सिर्फ मौजूदा ग्राहकों के लिए ही होगा.
एयरटेल-आइडिया के शेयर गिरे-
• मुकेश अम्बानी द्वारा जियो के नए प्लान्स को लेकर की गयी घोषणा के बाद कई नामी कंपनियों के शेयर गिर गए.
• शेयर बाजार में एयरटेल के शेयर में जहां 2.2% तो आइडिया के शेयर में 1.1% की गिरावट दर्ज की गई.
• कुछ देर बाद आइडिया का शेयर 0.41% का उछाल लेकर संभला गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation