नई दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) विश्व कप प्रतियोगिता में 28 फरवरी 2017 को जीतू राय ने कांस्य पदक जीता.
जीतू ने आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में यह पदक प्राप्त किया. इसी प्रतियोगिता में जापान के टोमोयुकी मत्सुदा ने 240.1 अंक अर्जित करके विश्व रिकॉर्ड बनाया तथा स्वर्ण पदक जीता. इसके अतिरिक्त वियतनाम के झुआन विन्ह होआंग ने 236.6 अंकों के साथ रजत पदक प्राप्त किया.
जीतू राय ने 216.7 अंकों के साथ प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया. जीतू ने चीन के झानी यू को पीछे छोड़कर कांस्य पदक प्राप्त किया. भारत के दो अन्य निशानेबाज ओंकार सिंह तथा अमनप्रीत सिंह भी प्रतियोगिता में भाग ले रहे थे लेकिन वे फाइनल में स्थान सुनिश्चित नहीं कर सके.
इससे पहले जीतू राय और हिना सिद्धू ने टूर्नामेंट की 10 मीटर पिस्टल मिक्सड इवेंट में स्वर्ण जीता था. जीतू और हिना की जोड़ी ने जापान की जोड़ी को फाइनल में 5-3 से हराया.
इस प्रतियोगिता का यह पहला अवसर था जब इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन ने युगल टीम स्पर्धा की शुरुआत की लेकिन इस स्पर्धा के लिए मेडल नहीं दिए जाएंगे.
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से आईएसएसएफ को मंज़ूरी मिलने के बाद युगल टीम स्पर्धा को आधिकारिक दर्जा प्राप्त होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation