पूर्व सीनेटर और अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉन मैक्केन का निधन

Aug 27, 2018, 16:20 IST

जॉन मैक्केन दो बार राष्ट्रपति पद के लिए दावेदार रहे थे. मैक्केन वर्ष 2008 के चुनाव में ओबामा से राष्ट्रपति की उम्मीदवारी हार गए थे.

John McCain senator and former presidential candidate dies
John McCain senator and former presidential candidate dies

अमेरिका के वॉर हीरो के नाम से प्रसिद्ध तथा पूर्व सीनेटर जॉन मैक्केन का लंबी बीमारी के बाद 25 अगस्त 2018 को निधन हो गया. वे 81 साल के थे.

उनके कार्यालय की ओर से जारी शोक समाचार में लिखा गया,  ‘सीनेटर जॉन सिडनी मैक्केन III का निधन हो गया. उन्हें मस्तिष्क कैंसर था.

जॉन मैक्केन के बारे में

•    जॉन मैक्केन का जन्म 29 अगस्त 1936 को हुआ था.

•    जॉन मैक्केन दो बार राष्ट्रपति पद के लिए दावेदार रहे थे. मैक्केन वर्ष 2008 के चुनाव में ओबामा से राष्ट्रपति की उम्मीदवारी हार गए थे.

•    मैक्केन को युद्ध के हीरो के रूप में जाना जाता है.

•    जॉन मैक्केन ने बतौर सिनेटर तीन दशक सिनेट में बिताए. इस दौरान उन्होंने युद्ध, शांति देश की दशा-दिशा पर बेबाकी से अपनी राय रखी.

•    उन्होंने वर्ष 1983 से लेकर 1987 तक अमेरिकी प्रतिनिधि के तौर भी काम किया. जॉन मैक्केन पिछले कुछ दिनों से सीनेट में मौजूद नहीं रह रहे थे.

•    मैक्केन गर्भपात का विरोध करते थे और रक्षा पर बजट के बड़े हिस्से को खर्च करने की वकालत करते थे.

•    मैक्केन ने 2003 में इराक़ पर अमरीकी हमले का समर्थन किया था.

•    मैक्केन स्किन कैंसर से पीड़ित थे. जुलाई 2017 में पता चला कि वो मस्तिष्क में ट्यूमर की समस्या से भी जूझ रहे हैं. इसके बाद उन्हें वॉशिंगटन में इलाज के लिए शिफ़्ट किया गया था.

टिप्पणी

मैक्केन को वॉर हीरो के रूप में जाना जाता है. वियतनाम में वो पांच साल तक कैदी के रूप में रहे थे और वहां उन्हें काफी प्रताड़ित किया गया था. कैंसर के लास्ट स्टेज से जूझ रहे मैक्केन ने इस सप्ताह से इसका इलाज लेना बंद कर दिया था.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News