अमेरिका में खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) की कोरोना वैक्सीन को आपात स्थिति में इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन की केवल एक खुराक ही असरदार है, जबकि अब तक जिन वैक्सीन को मंजूरी मिली थी, उनकी दो डोज लेना जरूरी था.
बता दें कि यह तीसरा टीका है जिसे अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है. अर्थात, अब अमेरिका में कोरोना से जंग के लिए तीन वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा सकता. इससे पहले फाइजर/बायोएनटेक और मॉडर्ना की वैक्सीन को मंजूरी मिली थी.
केवल एक खुराक में होगा काम
एफडीए के वैज्ञानिकों ने इस बात की पुष्टि की है कि यह टीका कोविड-19 के गंभीर स्तर के संक्रमण को रोकने हेतु लगभग 66 प्रतिशत प्रभाव क्षमता रखता है. एफडीए ने कहा कि जॉनसन एंड जॉनसन के इस टीके की दो के बजाय केवल एक खुराक देने की जरूरत होगी और यह उपयोग के लिए सुरक्षित है.
एफडीए ने क्या कहा?
एफडीए ने जॉनसन ऐंड जॉनसन वैक्सीन को मंजूरी देते हुए कहा कि आज खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए तीसरे टीके के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दे दी. जॉनसन एंड जॉनसन की जॉनसेन कोविड -19 वैक्सीन को 18 साल और उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों में इस्तेमाल के लिए वितरित किया जा सकता है.
गंभीर दुष्प्रभाव नहीं
जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन का ट्रायल तीन महाद्वीपों में कि गया है. वैक्सीन से अमेरिका में कोरोना के खिलाफ लगभग 85.9 प्रतिशत तक सुरक्षा पाई गई. जबकि खास बात है कि ट्रायल में केवल 2.3 प्रतिशत गंभीर साइड इफेक्ट देखे गए.
अमेरिका कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित
अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है और 5 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. worldometers के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में अब तक 2 करोड़ 92 लाख 2 हजार 824 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 5 लाख 24 हजार 669 लोगों की मौत हो चुकी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation