कमल हासन अगस्त 2016 के तीसरे सप्ताह में फ्रांस के शेवलियर अवॉर्ड (नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स) के लिए चुने गए. समकालीन कला क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु उन्हें यह सम्मान दिया जायेगा. शिवाजी गणेशन के बाद हासन यह सम्मान प्राप्त करने जा रहे दूसरे तमिल स्टार हैं. गणेशन को 1995 में इस पुरस्कार के लिए चुना गया था.
कमल हासन के बारे में:
• कमल हासन का जन्म 7 नवम्बर 1954 को हुआ था.
• कमल हासन एक भारतीय फ़िल्म अभिनेता, पटकथा लेखक और फ़िल्म निर्माता है.
• उन्हें सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फ़िल्म के लिए अकादमी पुरस्कार प्रतियोगिता में भारत द्वारा प्रस्तुत सर्वाधिक फिल्मों वाले अभिनेता होने का गौरव प्राप्त है.
• कमल हासन ने मून्राम पिरइ में मानसिक बीमारी से ग्रस्त बालिका की देखभाल करने वाले स्कूल शिक्षक की भूमिका के लिए उन्हें पह्ला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता.
• उन्हें 2014 में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
फ्रांस के ‘नाइट ऑफ दी आर्डर ऑफ आर्टस एंड लैटर्स’ पुरस्कार के बारे में:
फ्रांस का नाइट ऑफ दी आर्डर ऑफ आर्टस एंड लैटर्स (Knight of the Order of Arts and Letters) प्रतिष्ठित पुरस्कार कला, संस्कृति और साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation