Miss India 2022: कर्नाटक की सिनी शेट्टी ने 'मिस इंडिया वर्ल्ड 2022' का खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 31 फाइनलिस्ट को मात देकर ये अद्भुत मुकाम हासिल किया है. वहीं राजस्थान की रूबल शेखावत फर्स्ट रनर बनी हैं तथा उत्तर प्रदेश की शिनाता चौहान को सेकेंड रनर अप घोषित कर दिया गया है.
हर बार की तरह इस बार भी ‘मिस इंडिया’ की ये प्रतियोगिता काफी कड़ी और मजेदार रही. बता दें मुकाबला इतना कड़ा था कि 6 जजों के पैनल ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए एक विजेता को चुना. इस बार जजों के पैनल पर मलाइका अरोड़ा, नेहा धूपिया, डीनो मोरिया, राहुल खन्ना, रोहित गांधी एवं शामक डाबर शामिल रहे. इनके अतिरिक्त कई दूसरी बॉलीवुड हस्तियों ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की.
कार्यक्रम कहां आयोजित किया गया था?
इस बार का मिस इंडिया फिनाले मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था. मिस इंडिया 2021 की विजेता रही मानसा वाराणसी ने मिस इंडिया 2022 सिनी शेट्टी को क्राउन पहनाया. टॉप 5 में सिनी शेट्टी, रूबल शेखावत, शिनाता चौहान, प्रज्ञा अय्यागरी एवं गार्गी नंदी थे. विजेता के तौर पर सेलेक्ट होने पर सिनी शेट्टी के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ती हुई दिखाई दी. उन्हें अन्य कंटेस्टेंट्स ने जीत के लिए बधाई भी दी.
उपविजेता रूबल शेखावत के बारे में
मिस इंडिया 2022 की उपविजेता रूबल शेखावत को डांस, एक्टिंग, पेंटिंग जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में रुचि है और उन्हें बैडमिंटन खेलना भी पसंद है.
सिनी शेट्टी: एक नजर में
सिनी शेट्टी अभी Chartered Financial Analyst (CFA) का कोर्स कर रही हैं. उनके पास अकाउंटिंग एवं फाइनेंस में बैचलर की डिग्री है. उन्हें डांस करने का भी काफी शौक है और उन्होंने भरतनाट्यम सीख रखा है. उन्होंने चार साल की उम्र से ही डांस करना शुरू कर दिया था. उन्होंने 14 साल की उम्र तक तो कई स्टेज पर परफॉर्म भी किया. वैसे सिनी शेट्टी कर्नाटक की रहने वाली हैं, लेकिन उनका जन्म मुंबई में हुआ है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation