केसीआर ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की

Dec 13, 2018, 14:18 IST

राज्यपाल ई.एस.एल नरसिम्हन उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. टीआरएस के नवनिर्वाचित विधायकों ने टीआरएस मुख्यालय तेलंगाना भवन में एक बैठक में केसीआर को अपना नेता चुना था.

KCR takes oath as Telangana Chief Minister
KCR takes oath as Telangana Chief Minister

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में 13 दिसंबर 2018 को शपथ ग्रहण की. केसीआर का यह लगातार दूसरा कार्यकाल होगा. केसीआर के नाम से लोगों में लोकप्रिय चंद्रशेखर राव ने राजभवन में दोपहर बाद 1.30 बजे आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की.

राज्यपाल ई.एस.एल नरसिम्हन उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. टीआरएस के नवनिर्वाचित विधायकों ने टीआरएस मुख्यालय तेलंगाना भवन में एक बैठक में केसीआर को अपना नेता चुना था. गौरतलब है कि तेलंगाना में सात दिसंबर को हुए चुनाव में 119 सदस्यीय विधानसभा में टीआरएस को 88 सीटें हासिल हुई हैं.

केसीआर के बारे में जानकारी

•    कल्वाकुंतला चंद्रशेखर राव संक्षेप में केसीआर का जन्म 17 फरवरी, 1954 को हुआ. वे तेलंगाना के वर्तमान मुख्यमंत्री, तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख, तथा अलग तेलंगाना राष्ट्र आंदोलन के प्रमुख कार्यकर्ता हैं.

•    वे तेलंगाना के मेदक जिले के गजवेल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. बतौर मुख्यमंत्री पिछले कार्यकाल में उन्होने 02 जून 2014 को तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

•    इससे पूर्व वे सिद्धिपेट से विधायक तथा महबूबनगर और करीमनगर से सांसद रह चुके हैं. वे केंद्र में श्रम और नियोजन मंत्री रह चुके हैं.

•    तेलंगाना राष्ट्र समिति के गठन से पहले वे तेलुगु देशम पार्टी के सदस्य थे. उन्होंने अलग तेलंगाना राज्य के निर्माण की मांग करते हुए तेलगू देशम पार्टी छोड़ी थी.

•    वह 16वीं लोकसभा चुनावों में भी लोकसभा के लिए चुने गए थे लेकिन उन्होंने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया और तेलंगाना के मुख्यमंत्री बने.

•    6 सितंबर 2018 को, उन्होंने राज्य में टीआरएस सरकार को भंग कर दिया और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया था.

 

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 परिणाम

पार्टी

जीता

गिनती

कुल

भारतीय जनता पार्टी

1

0

1

कांग्रेस

19

0

19

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन

7

0

7

तेलंगाना राष्ट्र समिति

88

0

88

तेलुगू देशम

2

0

2

ऑल इंडिया फार्वर्ड ब्लाक

1

0

1

निर्दलीय

1

0

1

कुल

119

0

119

 

यह भी पढ़ें: शक्तिकांत दास भारतीय रिज़र्व बैंक के 25वें गवर्नर नियुक्त

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News