ICC ने दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी को दिया 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड, जानें विस्तार से

Feb 15, 2022, 10:55 IST

दक्षिण अफ्रीका के कीगन पीटरसन (Keegan Petersen) को पुरुष श्रेणी में महीने के सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी के रूप में चुना गया. इसी तर्ज पर यह सम्‍मान इंग्लैंड की हीथर नाइट (Heather Knight) को महिला वर्ग में दिया गया है.

South Africa’s Keegan Petersen, England skipper Heather Knight win ICC Player of the Month for January
South Africa’s Keegan Petersen, England skipper Heather Knight win ICC Player of the Month for January

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जनवरी महीने के लिए प्‍लेयर ऑफ द मंथ का घोषणा कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका के कीगन पीटरसन (Keegan Petersen) को पुरुष श्रेणी में महीने के सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी के रूप में चुना गया. इसी तर्ज पर यह सम्‍मान इंग्लैंड की हीथर नाइट (Heather Knight) को महिला वर्ग में दिया गया है.

पुरुष और महिला श्रेणी में कुल 6 खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया था. पुरुष श्रेणी में अंडर-19 विश्व कप में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचाने वाले दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस और बांग्लादेश के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन भी शामिल थे. हालांकि, यह सम्मान कीगन पीटरसन ने इन दोनों को पीछे छोड़ते हुए हासिल किया.

कीगन पीटरसन ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका दर्ज की थी. वीमेन्स अवॉर्ड इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने जीता. हीथर ने श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू एवं वेस्टइंडीज की स्टार डिएंडरा डोटिन को पछाड़ा.

पीटरसन ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बावजूद तीन मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की 2-1 की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने दूसरे टेस्ट में पहली पारी में 62 रन बनाए. इससे उनकी टीम मामूली बढ़त हासिल करने में सफल रही. उन्होंने इसके बाद 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 28 रन की पारी खेली.

सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

पीटरसन ने अंतिम टेस्ट में दोनों पारियों में अर्धशतक जड़े. उन्होंने 212 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 82 रन की शानदार पारी खेली. इससे दक्षिण अफ्रीका ने वापसी करते हुए मैच और सीरीज जीती. पीटरसन ने 276 रन बनाए और उन्हें सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.

हीथर नाइट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबरा में एकमात्र एशेज टेस्ट में इंग्लैंड की कप्तानी की और मैच में शीर्ष स्कोरर रहीं. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में नौ विकेट पर 337 रन बनाकर पारी घोषित की. इंग्लैंड ने इसके जवाब में नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजों के पास तीसरे ओवर में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी हीथर नाइट का कोई जवाब नहीं था जो 168 रन बनाकर नाबाद रहीं. उनकी नाबाद 168 रन की पारी महिला टेस्ट के इतिहास में किसी कप्तान द्वारा दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News