JCB Prize 2022: उर्दू राइटर खालिद जावेद को उनकी पुस्तक 'द पैराडाइज ऑफ फूड' (The Paradise of Food) के लिए साहित्य का पांचवां जेसीबी पुरस्कार दिया गया है. इसका उर्दू से इंग्लिश में अनुवाद बारन फारूकी द्वारा किया गया है. यह अनुवाद की गयी चौथी पुस्तक है जिसको यह अवार्ड मिला है.
यह पुस्तक मूल रूप से उर्दू में वर्ष 2014 में 'नेमत खाना' (Ne’mat Khana) नाम से पब्लिश हुई थी. 'द पैराडाइज ऑफ फूड' पहली उर्दू पुस्तक है जिसे यह अवार्ड मिला है. यह अवार्ड समारोह नई दिल्ली में आयोजित किया गया था.
Winner of the JCB Prize for Literature 2022, ‘Paradise of Food’, by Khalid Jawed, translated from the Urdu by Baran Farooqi pic.twitter.com/L7HptVvrde
— Arunava Sinha (@arunava) November 19, 2022
पुस्तक 'द पैराडाइज ऑफ फूड' के बारें में:
यह पुस्तक एक मध्यवर्गीय संयुक्त मुस्लिम परिवार की पचास वर्षों की अवधि की कहानी है. जहाँ नरेटर, अपने घर और बाहर की दुनिया में अपने लिए जगह खोजने के लिए संघर्ष करता है.
राइटर खालिद जावेद के बारें में:
खालिद जावेद एक प्रसिद्ध भारतीय उर्दू लेखक और नॉवेलिस्ट है. उन्होंने आखिरी दावत, नेमतखाना और 'मौत की किताब' जैसी पुस्तकें लिखी है. उनका जन्म जन्म 9 मार्च 1960 को हुआ था. वर्तमान में वह जामिया मिलिया इस्लामिया में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है.
इस बार ट्रांसलेटेड पुस्तक ही हुई थी शॉर्टलिस्ट:
पाचवें जेसीबी अवार्ड के लिए इस बार पाँच उपन्यासों की सूची में केवल ट्रांसलेटेड पुस्तकों को ही शामिल किया गया था. यह जेसीबी अवार्ड के इतिहास में पहली बार है जब हिंदी, उर्दू और नेपाली नावेल के इंग्लिश अनुवादों को शॉर्टलिस्ट किया गया था.
शॉर्टलिस्ट की अन्य पुस्तकों में गीतांजलि श्री द्वारा लिखी पुस्तक 'टम्ब ऑफ़ सैंड', चुडन काबिमो द्वारा लिखित सांग ऑफ़ साइल, और शीला टॉमी द्वारा लिखी वल्ली (हार्पर पेरेनियल) जिसका मलयालम से अनुवाद किया गया था.
जूरी में कौन थे शामिल?
इस अवार्ड की जूरी के अध्यक्ष पत्रकार और संपादक एएस पन्नीरसेल्वन थे. इनके अतिरिक्त लेखक अमिताभ बागची, शिक्षाविद राखी बलराम, इतिहासकार और शिक्षाविद, जे देविका और लेखक जेनिस परियाट शामिल थे.
जेसीबी अवार्ड के बारें में:
साहित्य के जेसीबी पुरस्कार की स्थापना वर्ष 2018 में में की गयी थी जो एक भारतीय साहित्य अवार्ड है. इसमें विजेता राइटर को ₹2,500,000 (US $ 31,000) पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. जेसीबी लिटरेचर फाउंडेशन के माध्यम से यह अवार्ड दिया जाता है. यह जेसीबी ग्रुप द्वारा वित्तपोषित अवार्ड है.
यह अवार्ड अंग्रेजी भाषा के भारतीय राइटर या एक भारतीय लेखक द्वारा अनुवादित कथा साहित्य के विशिष्ट कार्य के लिए दिया जाता है. इस अवार्ड के पहले प्राप्तकर्ता बेन्यामिन थे.
इसे भी पढ़े:
जेएनपीए ने 'कंटीन्यूअस मरीन वॉटर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन' को किया लांच, जानें इसके बारें में
Comments
All Comments (0)
Join the conversation