भारतीय नौसेना तथा रॉयल नेवी के बीच 2016 संस्करण का वार्षिक द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास 'कोंकण 16' शुरू हुआ. इसका आयोजन 05 दिसम्बर से 16 दिसम्बर 2016 तक मुंबई और गोवा में किया जाएगा.
इस अभ्यास का नाम भारत के पश्चिमी तटीय क्षेत्र के नाम पर रखा गया है. यह वर्ष 2004 में स्थापित किया गया था. यह अभ्यास दो चरणों में मुंबई एवं गोवा में आयोजित किया जाएगा.
पहला चरण 05 दिसम्बर से 09 दिसम्बर 2016 तक मुंबई में आयोजित किया जाएगा. इसमें दोनों नौसेनाएं मिलकर कमान योजना अभ्यास करेंगी.
दूसरा चरण 12 दिसम्बर से 16 दिसम्बर 2016 तक गोवा में आयोजित किया जाएगा. यह एक जीवंत अभ्यास होगा. इसमें मरीन कमांडो और रॉयल मरीन के बीच बातचीत होगी.
इस अभ्यास के दौरान दोनों देशों की नौसेनाएं संयुक्त समुद्री संचालन की योजना और तकनीकी प्रशिक्षण के लिए आपसी सहयोग को बढ़ाएंगी.
भारत तथा ब्रिटेन के बीच मित्रता की मौजूदा स्थिति को और अधिक मजबूत बनाने तथा वैश्विक रूप से समुद्री सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने की क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलेगी.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation