भारतीय-अमेरिकी कृष्णा वविलाला 'मार्टिन लूथर किंग ग्रैंड परेड स्पेशल अवार्ड' से सम्मानित
प्रसिद्ध भारतीय-अमेरिकी कृष्णा वविलाला को मार्टिन लूथर किंग ग्रैंड परेड स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया गया है. कृष्णा वविलाला एक रिटायर्ड इलेक्ट्रिकल इंजीनियर है जो फाउंडेशन फॉर इंडिया स्टडीज (FIS) के संस्थापक और अध्यक्ष है.

MLK Grande Parade Special Award: प्रसिद्ध भारतीय-अमेरिकी कृष्णा वविलाला (Krishna Vavilala) को मार्टिन लूथर किंग ग्रैंड परेड स्पेशल अवार्ड (MLK Grande Parade Special Award) से सम्मानित किया गया है. कृष्णा वविलाला फाउंडेशन ऑफ इंडिया स्टडीज (FIS) के संस्थापक और अध्यक्ष है. कृष्णा ने कई बार MLK ग्रैंड परेड का नेतृत्व किया है.
उन्हें यह अवार्ड भारतीय समुदाय को अमेरिका की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए दिया गया है. उन्हें यह अवार्ड अमेरिका में नागरिक अधिकारों के नेता मार्टिन लूथर किंग जूनियर की विरासत के सम्मान में दिया गया है. यह अवार्ड उन्हें MLK जूनियर परेड फाउंडेशन के अध्यक्ष चार्ल्स स्टैम्प द्वारा प्रदान किया गया है.
फाउंडेशन ऑफ इंडिया स्टडीज के सदस्यों और समर्थकों ने समारोह के तहत ह्यूस्टन के मिडटाउन में 29वीं मार्टिन लूथर किंग जूनियर ग्रैंड परेड में वॉक भी किया.
As US celebrated the legacy of civil rights leader Martin Luther King Jr, Indian-American Krishna Vavilala was honoured with MLK Grande Parade Special Award for connecting Indian community with mainstream America #IndianAmerican #diaspora #Indian #MartinLutherKingJr pic.twitter.com/dkPhQUSF43
— TheSouthAsianTimes (@TheSATimes) January 17, 2023
कौन है कृष्णा वविलाला?
कृष्णा वविलाला एक रिटायर्ड इलेक्ट्रिकल इंजीनियर है जो फाउंडेशन फॉर इंडिया स्टडीज (FIS) के संस्थापक और अध्यक्ष है. वह मूल रूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले है. FIS एक गैर लाभकारी संस्था है.
उन्होंने ह्यूस्टन और तेलुगु साहित्य और सांस्कृतिक संघ के अध्यक्ष और अमेरिकन सोसाइटी ऑफ इंडियन इंजीनियर्स के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया है. वह बिट्स पिलानी के पूर्व छात्र रहे हैं.
वर्ष 2006 में ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी में भारत अध्ययन कार्यक्रम की स्थापना में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी. साथ ही उन्होंने मई 2022 में टेक्सास साउथ यूनिवर्सिटी में इंडियन स्टडी प्रोग्राम की शुरुआत कराया था.
वविलाला को हाल ही में मिला था PLA अवार्ड:
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हाल ही में वविलाला को प्रेसिडेंशियल लाइफटाइम अचीवमेंट (PLA) अवार्ड से सम्मानित किया था. यह अवार्ड अपने समुदायों के लिए उत्कृष्ट के लिए दिया जाता है.
AmeriCorps के नेतृत्व में PLA अवार्ड्स प्रतिवर्ष नागरिकों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया जाता है.
मार्टिन लूथर किंग के बारें में:
मार्टिन लूथर को अमेरिका यूएस का गाँधी भी कहा जाता है. मार्टिन लूथर किंग, जूनियर का जन्म 15 जनवरी, 1929 को हुआ था. बचपन में उनका नाम माइकल लूथर किंग जूनियर था बाद में उनके नाम में मार्टिन जुड़ा था. उनका निधन 4 अप्रैल, 1968 को हुआ था.
उन्हें वर्ष 1964 में नोबेल पीस प्राइज से सम्मानित किया गया था. उन्हें यह अवार्ड 'एफ्रो-अमेरिकी आबादी के लिए नागरिक अधिकारों के लिए उनके अहिंसक संघर्ष के लिए' दिया गया था.
इसे भी पढ़े:
China’s Population: वर्ष 1961 के बाद पहली बार घटी चीन की आबादी, यहाँ जानें वजह
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS