Lakhimpur Kheri violence: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में आज (12 अक्टूबर) शहीद किसान दिवस मनाया जा रहा है. इस दौरान लखीमपुर के तिकुनिया के पास साहेबाजादा इंटर कॉलेज में शहीदों के लिए अरदास की जाएगी. जहां पर मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस सभा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी.
लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया में तीन अक्टूबर 2021 को हुई हिंसा में चार किसान समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. हिंसा के दौरान मारे गए लोगों की आत्मा शांति के लिए अंतिम अरदास (श्रध्दांजलि सभा) आज यानी 12 अक्टूबर को होगी. इस कार्यक्रम में हजारों किसानों के पहुंचने की आशंका जताई जा रही है.
20 आईपीएस अधिकारी तैनात
किसानों की अंतिम अरदास को देखते हुए सरकार भी लखीमपुर खीरी सहित पूरे पश्चिमी यूपी में अलर्ट मोड में है. सरकार को डर है कि उनकी एक चूक से पश्चिमी यूपी का माहौल बिगड़ सकता है. इसीलिए सरकार ने किसी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पश्चिमी यूपी में 20 आईपीएस अधिकारियों को तैनात किया है.
शहीद किसान दिवस: एक नजर में
संयुक्त किसान मोर्चा ने लखीमपुर खीरी में मारे गए चार किसानों के 'अंतिम अरदास' अनुष्ठान को तिकुनिया में आज यानी 12 अक्टूबर को 'शहीद किसान दिवस' के रूप में मनाने का आह्वान किया है.
संयुक्त किसान मोर्चा ने लोगों से मंदिरों, मस्जिदों, चर्चों और गुरुद्वारों में प्रार्थना सभा आयोजित करने की भी अपील की. इसके अलावा, 18 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक पूरे देश में 'रेल रोको' विरोध का आयोजन किया जाएगा.
अजय मिश्रा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
संगठन ने भाजपा सांसद अजय मिश्रा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करी है. किसानों की मांग है कि उन्हें बर्खास्त करा जाए. गौरतलब है कि बीते दिनों तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर चार किसानों की मौत हो गई थी. वहीं कई लोग घायल हो गए थे. इसके बाद भड़की हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई. इसमें एक पत्रकार भी शामिल थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation