एलसीयू एमके IV परियोजना के 7वें पोत का 24 नवंबर, 2016 गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई), कोलकाता में आयोजित समारोह में शुभारंभ किया गया.
लैंडिंग क्राफ्ट यूटीलिटी एलसीई 57 का के शुभारंभ अवसर पर परंपरानुसार अथर्ववेद का मंत्रोच्चार किया गया. माननीय रक्षा राज्य मंत्री की पत्नी बीना भामरे ने जहाज के मस्तूल पर ‘कुमकुम’ लगाया. उन्होंने जहाज का नामकरण ‘एलसीयू-एल57’ किया.
लैंडिंग क्राफ्ट यूटीलिटी के बारे में-
- लैंडिंग क्राफ्ट यूटीलिटी श्रृंखला का ‘एलसीयू-एल57’ सातवां पोत है.
- इसे भारतीय नौसेना के लिए मेसर्स जीआरएसई ने डिजाइन और निर्मित किया है.
- इस जहाज को तटीय गतिविधियों, मानवीय सहायता पहुंचाने, आपदा राहत गतिविधियों और दूर-दराज के द्वीपों में बचाव कार्य जैसी गतिविधियों के लिए तैनात किया जा सकता है.
- समारोह की अध्यक्षता मुख्य अतिथि माननीय रक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष रामाराव भामरे ने की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation