मर्सिडीज के ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने 11 जून 2017 को अपनी ही टीम के सहयोगी वालटेरी बोटास को पछाड़कर लगातार तीसरी और कुल छठी बार कनाडा ग्रां प्रि फॉर्मूला वन की ट्रॉफी जीत ली.
हैमिल्टन ने रिकॉर्ड 65वीं बार पोल पोजीशन से शुरुआत करने वाले यह रेस 1:33:05 सेकेंड में अपने नाम की.
लुईस हैमिल्टन की यह इस सत्र की तीसरी और करियर की 56वीं जीत है. इस जीत के साथ अब वे चौथी बार विश्व चैंपियन का खिताब जीतने के और नजदीक आ गए हैं.
हैमिल्टन (129) और ड्राइवर्स तालिका में शीर्ष पर चल रहे फेरारी के ड्राइवर सेबेस्टियन वीटल (141) के बीच केवल 12 अंकों का अंतर रह गया है.
रेडबुल के डेनियल रिकार्डो तीसरे, फेरारी के सेबेस्टियन वीटल चौथे, फेरारी के किमी राइकोनेन सातवें, रेनो के निको हुल्केनबर्ग आठवें, विलियम्स के लांस स्ट्रोल नौवें और हास के रोमेन दसवें स्थान पर रहे.
लुईस हैमिल्टन के बारे में:
• लुईस हैमिल्टन का जन्म 7 जनवरी 1985 को हुआ था.
• लुईस हैमिल्टन ब्रिटेन के फार्मूला वन ड्राईवर हैं.
• वे मर्सडीज़ एएमजी पेट्रोनास के लिए खेलते हैं.
• अमेरिकी धावक कार्ल लुईस के नाम पर हैमिल्टन का नाम का नामकरण किया गया था.
• वे वर्ष 2008, वर्ष 2014 और वर्ष 2015 में विश्व चैंपियन रह चुके हैं.
• वे वर्ष 2007 में फार्मूला वन के अपने पहले सीजन में खेलते हुए कई रिकॉर्ड बनाये.
• वे फार्मूला वन चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने.
• उन्होंने वर्ष 2014 में दूसरा विश्व ख़िताब जीता.
• उन्हें वर्ष 2014 में बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ़ द इयर ख़िताब मिला.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation