Lisa Marie Presley dies: मशहूर सिंगर और सॉन्गराइटर का लिसा मैरी प्रेस्ली (Lisa Marie Presley) का 54 वर्ष की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया है. लिसा की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहाँ उनका निधन हो गया.
लिसा मैरी प्रेस्ली दिवंगत अमेरिकी सिंगर और म्यूजिशियन एल्विस प्रेस्ली की बेटी थी. उनके निधन के बाद से उनके फैन्स में शोक की लहर है.
यूएस मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रेस्ली को हार्ट अटैक आने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. हाल ही में वह अपनी माँ के साथ गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स समारोह में भी शामिल हुई थी.
Singer Lisa Marie Presley, daughter of Elvis Presley, passes away at 54
— ANI Digital (@ani_digital) January 13, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/Mf6uHR6QoQ#LisaMariePresley #ElvisPresley #riplisamarie pic.twitter.com/YYnsQIJgrU
कौन थी लिसा मैरी प्रेस्ली?
लिसा मैरी प्रेस्ली एक अमेरिकन सिंगर और सॉन्गराइटर थी. लिसा मैरी, दिवंगत अमेरिकी सिंगर, और म्यूजिशियन एल्विस प्रेस्ली (Elvis Presley) और अभिनेत्री प्रिसिला प्रेस्ली (Priscilla Presley) की इकलौती संतान थी.
लिसा जब पांच साल की थी तब उनके पिता और और मां प्रिसिला का तलाक हो गया था. उनके पिता एल्विस प्रेस्ली का निधन वर्ष 1977 में हुआ था.
वर्ष 1994 में लिसा मैरी ने दिवंगत पॉप सिंगर माइकल जैक्सन से शादी हुई थी. हालांकि, बाद में उनका तलाक हो गया था.
उनका जन्म 1 फरवरी, 1968 को मेम्फिस, टेनेसी, यू.एस में हुआ था और उनका निधन 12 जनवरी, 2023 कैलिफ़ोर्निया में हुआ था.
लिसा मैरी प्रेस्ली का म्यूजिक करियर:
लिसा मैरी प्रेस्ली ने वर्ष 2003 में अपने डेब्यू एल्बम 'टू व्हॉट इट मे कंसर्न' (To Whom It May Concern) से अपने करियर की शुरुआत की थी. उनका यह एल्बम बिलबोर्ड 200 एल्बम चार्ट पर नंबर 5 पर पहुंचा था. साथ ही यह एल्बम रिकॉर्डिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ऑफ अमेरिका के साथ गोल्ड सर्टिफिकेशन के लिए पहुंचा था.
उसके बाद वर्ष 2005 में उनका एल्बम नाउ व्हाट (Now What) और 2012 में स्टॉर्म एंड ग्रेस (Storm & Grace) रिलीज़ हुआ था.
उनका तीसरा एल्बम स्टॉर्म एंड ग्रेस, 15 मई, 2012 में रिलीज़ हुआ था. जिसे ऑस्कर और ग्रैमी अवार्ड विजेता टी बोन बर्नेट (T Bone Burnett) ने प्रोड्यूस किया था.
Rest in Peace Lisa Marie Presley. #RIPLisaMarie #RIPLisaMariePresley pic.twitter.com/aJauQMEt8m
— Classic Rock In Pics (@crockpics) January 13, 2023
इसे भी पढ़े:
Sharad Yadav: दिग्गज नेता शरद यादव का निधन, जानें उनके राजनीतिक सफर के बारें में
Comments
All Comments (0)
Join the conversation