Chandra Grahan 2022: साल 2022 का पहला चंद्र ग्रहण आज (16 मई 2022) लगने वाला है. 16 मई को लगने वाला यह ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण है. इस साल वैसे तो दो चंद्र ग्रहण लगने वाला है. बता दें पहला पूर्ण चंद्र ग्रहण 16 मई 2022 को लग रहा है.
भारत में धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, ग्रहण को अशुभ माना जाता है. इस दौरान कई काम करना मना होता है. बता दें भारत में यह चंद्र ग्रहण नहीं दिखाई देगा. विशाखा नक्षत्र में साल का पहला चंद्र ग्रहण लगेगा.
भारत में यह चंद्रग्रहण दिखाई नहीं देगा
16 मई 2022 को साल का पहला चन्द्र ग्रहण (Chandra Grahan 2022) लगेगा. भारतीय समय के मुताबिक यह चंद्र ग्रहण 16 मई 2022 की सुबह 08 बजकर 59 मिनट से सुबह 10 बजकर 23 मिनट रहेगा. भारत में यह चंद्रग्रहण दिखाई नहीं देगा.
पहला पूर्ण चंद्रग्रहण कहां दिखाई देगा
साल का पहला पूर्ण चंद्रग्रहण दक्षिण-पश्चिमी यूरोप, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, एशिया, अफ्रीका, प्रशांत महासागर, हिंद महासागर में दिखाई देगा. पहला चंद्र ग्रहण इस साल का भारत में नजर नहीं आएगा. यहां इसलिए इसका सूतक काल प्रभावी नहीं होगा.
दूसरा चंद्र ग्रहण कब लगेगा
दूसरा चंद्र ग्रहण साल 2022 का 08 नवंबर को लगेगा. चंद्र ग्रहण का समय बता दें दोपहर 1:32 मिनट पर शुरू होकर शाम में 7:27 मिनट पर समाप्त होगा.
कब लगता चंद्र ग्रहण है?
चंद्रमा पर जब पृथ्वी की छाया पड़ती है तो इसे चंद्र ग्रहण लगता है. हमेशा पूर्णिमा के दिन ही चंद्र ग्रहण होता है. ग्रहण के दौरान कई काम वर्जित होते हैं.
ग्रहण में क्या करें?
ज्योतिष के मुताबिक, ग्रहण के समय कुछ भी खाना-पीना नहीं चाहिए. बता दें खाने-पीने की चीजों में तुलसी के पत्ते डाल देना चाहिए, ताकि इन पर ग्रहण का कोई बुरा असर न पड़े. ग्रहण के दौरान जितना हो सके भगवान की पूजा करें. मंदिर के पट ग्रहण के दौरान बंद रखें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation