फैक्ट बॉक्स: राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज पोर्टल

Aug 29, 2017, 16:09 IST

यह प्लेटफॉर्म युवा मामलों और खेल मंत्रालय तथा भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का चयन करने में अत्यधिक महत्त्वपूर्ण होगा.

Venkaiah Naidu Launches Sports Talent portal
Venkaiah Naidu Launches Sports Talent portal

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू द्वारा 28 अगस्त 2017 को देश के युवाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा की तलाश के लिए प्रतिभा खेल पोर्टल आरम्भ किया गया. यह पोर्टल युवा एवं खेल मंत्रालय के अधीन कार्यरत होगा.

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि इस तरह की पहल से न केवल सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को जानने में सहायता मिलेगी अपितु सभी आवेदकों को एक स्तरीय खेल क्षेत्र प्राप्त होगा तथा प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण भी तैयार होगा.

मुख्य बिंदु

•    राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज पोर्टल का प्लेटफॉर्म युवा मामलों और खेल मंत्रालय तथा भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का चयन करने में अत्यधिक महत्त्वपूर्ण होगा.

CA eBook


•    यह प्लेटफॉर्म सही खिलाड़ी का चयन करने के लिए एक तीव्र एवं पारदर्शी तंत्र प्रदान करेगा.

•    इस पोर्टल पर अपनी उपलब्धियों और वीडियो अपलोड करने एवं पंजीकृत  करने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.

•    यह पोर्टल www.nationalsportstalenthunt.com  अथवा  www.nationalsportstalenthunt.in पर उपलब्ध है.

•    कोई भी पात्र युवा भारतीय खेल प्राधिकरण योजनाओं के लिए आवेदन कर सकता है, जिसे चयन परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा.

•    योजनाओं के लिए प्रवेश पात्रता मानदण्डों को पूरा करने और परीक्षणों की श्रृंखला के साथ-साथ कौशल परीक्षणों को पूरा करने की शर्त पर प्रवेश दिया जाएगा.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News