भारतीय महिला दिग्गज निशानेबाज महेश्वरी चौहान ने 11 अगस्त 2017 को सातवें एशियाई चैंपियनशिप शॉटगन के पांचवें दिन महिलाओं की स्कीट प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता. माहेश्वरी चौहान का यह पहला अंतरराष्ट्रीय पदक है.
माहेश्वरी ने 11 अगस्त 2017 को 6875 के अंक के साथ क्वालिफिकेशन राउंड में शीर्ष पर पहुंचकर नॉकआउट में जगह बनायी थी. इसके बाद टीम स्पर्धा में रश्मी राठौर और सानिया शेख के साथ मिलकर रजत पदक जीता. तीनों ने 190 का स्कोर किया. वहीं, चीन की टीम ने 195 का स्कोर करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया. मेजबान कजाकिस्तान ने 185 का कुल स्कोर कर कांस्य पदक अपने नाम किया.
क्वालीफिकेशन में महेश्वरी ने 22 निशानेबाजों के साथ खेलते हुए 75 में से 68 का स्कोर किया. फाइनल में पहुंचने वाली छह निशानेबाजों में वे सबसे आगे रहीं थी. रश्मी 64 के स्कोर के साथ क्वालिफिकेशन में छठे स्थान पर रही थीं.
इस प्रतियोगिता में भारत के नाम अब दो स्वर्ण पदक, एक रजत पदक और तीन कांस्य पदक सहित कुल छह पदक हैं.
माहेश्वरी चौहान ने एशिया के 22 दिग्गज खिलाडिय़ों की मौजूदगी में सटीक निशाने साध पदक जीता. यह कामयाबी हासिल कर माहेश्वरी चौहान शीर्ष अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्कीट का व्यक्तिगत पदक जीतने वाली पहली महिला निशानेबाज बन गई.
माहेश्वरी चौहान:
• माहेश्वरी चौहान ने इटली में अन्तरराष्ट्रीय स्कीट शूटिंग प्रतियोगिता में 12 देशों के शूटरों के साथ भाग लेकर रजत पदक प्राप्त किया.
• इनके अलावा वर्ष 2012, वर्ष 2013 और वर्ष 2014 में भी स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया.
• उन्होंने जूनियर इंटरनेशनल थाईलेंड, दुबई, स्पेन के अलावा भारत के पंजाब के पटियाला में आयोजित नेशनल शॉटगनशिप में भाग लेकर स्वर्ण पदक जीता.
• माहेश्वरी चौहान ने अजमेर के मेयो कॉलेज से स्कूलिंग की तथा लेडी श्रीराम कॉलेज दिल्ली से बीए किया है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation