नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई 12 अप्रैल 2017 को कनाडा की मानद नागरिकता प्राप्त करने वाली छठी शख्सियत बनीं. यही नहीं, वह महज 19 साल की उम्र में ये सम्मान हासिल करनेवाली वो सबसे युवा व्यक्ति भी हैं.
उन्होंने ओटावा में एक आधिकारिक समारोह में कनाडा के राजनेताओं से कहा कि वे अपने प्रभाव का इस्तेमाल विश्व में लड़कियों की तालीम के लिए फ़ंड जुटाने में करें जिनमें शरणार्थी भी शामिल हैं. मलाला यूसुफजई महिला अधिकारों और शिक्षा की वैश्विक पैरोकार हैं.
मलाला से पहले जिन पांच लोगों को ये कनाडा की मानद नागरिकता दी गई है वे हैं नेल्सन मंडेला, दलाई लामा, स्वीडेन के कूटनीतिज्ञ राउल वेलेनबर्ग, धार्मिक नेता आग़ा ख़ान और म्यांमार की नेता आंग सान सू ची.
मलाला यूसुफजई के बारे में:
• मलाला यूसुफजई का जन्म 12 जुलाई 1997 को हुआ था.
• उन्हें वर्ष 2014 में बच्चों और युवाओं के दमन के ख़िलाफ़ और सभी को शिक्षा के अधिकार के लिए संघर्ष करने वाले भारतीय समाजसेवी कैलाश सत्यार्थी के साथ संयुक्त रूप से नोबेल शांति पुरस्कार प्रदान किया गया.
• तालिबान ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की थी तथा जब वे स्कूल से वापस लौट रही थी तब उनके सिर में गोली मारी गई थी लेकिन वे बच गईं.
• मलाला ने अपने अनुभवों पर एक किताब भी लिखी है, जिसका शीर्षक है 'आई एम मलाला'.
• मलाला युसुफ़जई को वर्ष 2013 में यूरोसंसद द्वारा वैचारिक स्वतन्त्रता के लिए साख़ारफ़ पुरस्कार प्रदान किया गया.
• मलाला यूसुफजई पर 'ही नेम्ड मी मलाला' नाम से डॉक्यूमेंट्री बन चुकी है. हॉलीवुड के ऑस्कर विजेता निर्देशक डेविस गूगनहाइम ने यह डॉक्यूमेंट्री साल 2015 में बनाई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation