तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने तीसरी बार 05 मई 2021 को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कोविड के बढ़ते प्रकोप के बीच राजभवन में आयोजित साधारण समारोह में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
अब तमाम नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने ममता को टैग करते हुए ट्वीट में लिखा, "पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर ममता दीदी को बधाई."
Congratulations to Mamata Didi on taking oath as West Bengal’s Chief Minister. @MamataOfficial
— Narendra Modi (@narendramodi) May 5, 2021
बांग्ला में शपथ ली
ममता बनर्जी ने अपने पारंपरिक अंदाज में बांग्ला में शपथ ली. ममता बनर्जी ने फिलहाल अकेले शपथ ली हैं. उनके कैबिनेट के सदस्य बाद में शपथ लेंगे. इधर, कोरोना महामारी के मद्देनजर राजभवन में आयोजित सादे समारोह में मात्र 50 लोगों को ही आमंत्रित किया गया था. इसमें सभी राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया गया था.
ममता बनर्जी ने क्या कहा?
ममता बनर्जी ने कहा कि पद संभालने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता कोविड स्थिति से निपटना होगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शपथ लेने के तुरंद बाद सभी राजनीतिक दलों से शांति सुनिश्चित करने की अपील की. ममता ने कहा कि बंगाल को हिंसा पसंद नहीं है.
Mamata Banerjee takes oath as the Chief Minister of #WestBengal for a third consecutive term. She was administered the oath by Governor Jagdeep Dhankhar. pic.twitter.com/IXy05xNZPZ
— ANI (@ANI) May 5, 2021
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव
बता दें कि तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता पर टीएमसी काबिज हुई है. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में पार्टी को 292 विधानसभा सीटों में से 213 पर जीत हासिल हुई है जो बहुमत के जादुई आंकड़े से भी कहीं अधिक है. वहीं, इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी 77 सीटों पर विजयी रही है.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने क्या कहा?
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने कहा कि मैं ममता जी को उनके तीसरे कार्यकाल की बधाई देता हूं. आशा है कि शासन संविधान और कानून के नियम के अनुसार चलेगा. हमारी प्राथमिकता इस संवेदनहीन हिंसा का अंत करना है, जिसने समाज को बड़े स्तर पर प्रभावित किया है. उम्मीद है कि मुख्यमंत्री कानून के शासन को बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाएंगी.
ममता बनर्जी: एक नजर में
ममता बनर्जी अपनी पार्टी को 2016 में भी शानदार जीत दिलाने में सफल रहीं और तृणमूल कांग्रेस की झोली में 211 सीट आई. वे 1996, 1998, 1999, 2004 और 2009 में कोलकाता दक्षिण सीट से लोकसभा सदस्य भी रह चुकी हैं.
बंगाली ब्राह्मण परिवार में जन्मीं बनर्जी पार्टी के कई नेताओं की बगावत के बावजूद अंतत: अपनी पार्टी को तीसरी बार भी शानदार जीत दिलाने में कामयाब रहीं. ममता बनर्जी का जन्म कोलकाता (पूर्व में कलकत्ता), पश्चिम बंगाल में एक बंगाली हिन्दू परिवार में हुआ था.
उनके माता-पिता प्रोमिलेश्वर बनर्जी और गायत्री देवी थे. ममता बनर्जी राजनीति में तब शामिल हो गए जब वह केवल 15 वर्ष के थे. ममता बनर्जी को दीदी के नाम से भी जाना जाता है. वे पश्चिम बंगाल की पहली महिला मुख्यमंत्री हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation