मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने 20 मार्च 2017 को विधानसभा में विश्वासमत प्राप्त कर लिया. मणिपुर की 60 सदस्यों वाली विधानसभा में 33 विधायकों ने एन बीरेन सिंह की सरकार को समर्थन दिया.
मणिपुर राज्य में सरकार बनाने हेतु 31 विधायकों के समर्थन की होती है और बीजेपी ने बहुमत से एक विधायक ज्यादा वोट हासिल किया. एनपीएफ और नगा पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के चार-चार विधायकों ने बीजेपी को समर्थन दिया. इसके अलावा, तृणमूल कांग्रेस और लोजपा के 1-1 विधायक और 1 निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी के पक्ष में मतदान किया.
यमनम खेमचंद स्पीकर नियुक्त-
- बिरेन सिंह ने 16 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
- बीजेपी के यमनम खेमचंद सिंह को विधानसभा का स्पीकर चुना गया.
- पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में पहली बार बीजेपी की सरकार बनी है.
- इससे कुछ दिन पूर्व गोवा में भी बीजेपी सरकार ने बहुमत साबित किया था.
मणिपुर सरकर में कुल मंत्री-
- मणिपुर राज्य सरकार कैबिनेट में कुल 09 मंत्री हैं. सरकार में मुख्यमंत्री बिरेन सिंह को मिलाकर कुल दो ही बीजेपी विधायक मंत्री बनाए गए.
- जबकि एनपीपी के चार, एनपीएफ, एलजेपी के एक-एक और बीजेपी जॉइन करने वाले एक कांग्रेस विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया.
- बीजेपी ने राज्य की 60 में से 21 सीटों पर जीत हासिल की. कांग्रेस को 28 सीटों पर जीत मिली.
विधानसभा में बीजेपी की स्थिति-
- हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 21 सीटें जीती. मणिपुर राज्य में वह दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी. छोटी पार्टियों और निर्दलीयों की मदद से उसने मणिपुर में न केवल अपनी पहली सरकार बनाई अपितु विधान सभा में बहुमत भी साबित कर दिया.
- मणिपुर में 28 सीटें जीतकर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी, किन्तु सरकार नहीं बना पाई.
बिरेन सिंह के बारे में-
- पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी बिरेन सिंह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री पद की शपथ 16 मार्च 2017 को ली. पूर्व में बिरेन सिंह बीएसएफ में थे. बाद में बीएसएफ से इस्तीफा देकर उन्होंने क्षेत्रीय समाचार पत्र ‘नाहरोल जी थुआंग’ का आरम्भ किया.
- उन्होंने पत्रकारिता का कोई औपचारिक प्रशिक्षण नहीं लिया और न ही उन्हें इसका कोई अनुभव था. इसके बावजूद समाचार पत्र सफल रहा. साल 2000 में बिरेन के प्रेस पर पुलिस ने छापा मारा. उन पर राजद्रोह का आरोप भी लगाया गया. इसी के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation