भारत के खिलाड़ियों ने 22वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 06 जुलाई 2017 को दो स्वर्ण पदक जीते. भारत की ओर से मनप्रीत कौर और लंबी दूरी के धावक जी लक्ष्मणन ने यह पद प्राप्त किये.
एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मनप्रीत ने महिलाओं की गोला फेंक स्पर्धा में 18.28 मीटर गोला फेंककर स्वर्ण पदक प्राप्त किया जबकि लक्ष्मणन ने 5000 मीटर की दौड़ 14 मिनट 54.48 सेकेंड में पूरी करके पहला स्थान हासिल किया.
उनकी इस जीत से दोनों ने लंदन में होने वाली अगली विश्व चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई किया. भारत के विकास गौड़ा ने चैंपियनशिप के अंतिम समय पर प्रवेश पाया जबकि उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा.
भारत प्रतियोगिता के पहले दिन कुल सात पदक जीतकर पदक तालिका में शीर्ष पर रहा. इसी प्रतियोगिता में वी नीना और नयन जेम्स ने महिलाओं की लंबी कूद में रजत और कांस्य जबकि विकास गौड़ा, संजीवनी यादव, अनु रानी ने क्रमश: पुरुषों के चक्का फेंक, महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ और भाला फेंक में कांसे के पदक जीते.
विकास गौड़ा का यह सर्वश्रेष्ठ प्रयास था जिसमें उन्होंने 60.81 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता. एशियाई प्रतिस्पर्धाओं में गौड़ा को लंबे समय से चुनौती देने वाले ईरान के एहसान हदादी ने 64.54 के सर्वश्रेष्ठ प्रयास से स्वर्ण जबकि मलेशिया के मोहम्मद इरफान ने 60.96 मीटर के प्रयास के रजत पदक जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation