सैन्य अभ्यास कोबरा गोल्ड 2017 का 14 फरवरी 2017 का थाईलैंड में आरंभ हुआ.
कोबरा गोल्ड थाईलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा एक वार्षिक बहुपक्षीय सैन्य अभ्यास है.
मुख्य बिंदु
• यह बहुपक्षीय सैन्य अभ्यास का 36वां संस्करण है.
• इस सैन्य अभ्यास में 30 देश भाग लेंगे जिसका समापन 24 फरवरी 2017 को होगा.
• कोबरा गोल्ड में वरिष्ठ नेताओं के साथ संगोष्ठी, फील्ड प्रशिक्षण एवं विभिन्न परियोजनाओं पर सैन्य अभ्यास शामिल है.
• इस अभ्यास में अमेरिकी सेना के लगभग 3600 सैनिक, वायु सैनिक एवं मरीन भाग लेंगे.
• प्रशिक्षण में तीव्र हमला, नैनो कॉम्बैट, संयुक्त हथियार परिचालन आदि का प्रशिक्षण शामिल है.
• कोबरा गोल्ड 2017 का मुख्य फोकस मानवीय सहायता के रूप में नागरिक कार्यों का समन्वय है.
कोबरा गोल्ड
• इसे एशिया-पसिफ़िक क्षेत्र का सबसे बड़ा सैन्य युद्धाभ्यास माना जाता है. प्रत्येक वर्ष इसका योजना थाईलैंड में होता है.
• इस सैन्य अभ्यास में अमेरिका के सबसे अधिक सैनिक भाग लेते हैं.
• कोबरा गोल्ड में तीन प्रमुख प्रशिक्षण शामिल हैं - संयुक्त शस्त्र अभ्यास, कमांड पोस्ट अभ्यास एवं स्थानीय थाई लोगों की सहायता के लिए प्रशिक्षण.
• पहली बार इसका आयोजन 1982 में किया गया जिसमें अमेरिका तथा थाईलैंड के सैनिकों ने भाग लिया.
• इसमें भाग लेने वाले मुख्य देश हैं इंडोनेशिया, जापान, मलेशिया, सिंगापुर एवं दक्षिण कोरिया.
• चीन ने पहली बार वर्ष 2015 में इस सैन्य अभ्यास में भाग लिया था जबकि भारत द्वारा 2016 में भाग लिया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation