पर्यावरण वन मंत्रालय ने 9 मई 2016 को समन्वित अपशिष्ट प्रबंधन (आईडब्ल्यूएमएस) हेतु एक वेब आधारित अनुप्रयोग की शुरुआत की. यह वेबसाइट है - www.iwms.nic.in
सरकार ने यह सिस्टम अपशिष्ट के बेहतर प्रबंधन के लिए यह शुरुआत की है. यह एप्लीकेशन उपयोगकर्ता के अनुकूल है एवं खतरनाक कचरे पर नज़र रखने में सक्षम है.
समन्वित अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली के उद्देश्य
• मंत्रालय और अन्य केन्द्र / राज्य स्तरीय नियामक निकायों के कामकाज में पारदर्शिता बढ़ाना.
• आवेदनों के लिए लगने वाले समय में कमी लाना. विभिन्न प्रकार की अनुमतियों में लगने वाले समय में इस ऑनलाइन एप्लीकेशन से लाभ हो सकता है.
एप्लीकेशन से लाभ
• जो लोग विशेष श्रेणी के अपशिष्ट पदार्थो का आयात-निर्यात करते हैं, अपशिष्ट का पुनः उपयोग अथवा रीसाइक्लिंग करते हैं या सह-प्रसंस्करण के लिए कार्यरत हैं, उन्हें ऑनलाइन आवेदन करने में आसानी होगी.
• उन सभी अधिकारियों अथवा प्राधिकरणों को लाभ होगा जो अनुमति देने, आवेदन स्वीकार करने अथवा ख़ारिज करने में सहयोगी भूमिका निभाते हैं.
• इससे कागज की बचत होगी एवं हरित वातावरण में योगदान दिया जा सकेगा.
• प्रणाली में स्वतः ही ऑनलाइन आवेदन के साथ-साथ दस्तावेज / अनुबंध- अपलोड करने के लिए इनबिल्ट व्यवस्था है.
• उपयोगकर्ता किसी भी समय वेब आधारित सेवा से अपने आवेदन की स्थिति जांच सकते हैं.
• किसी भी उस इंडस्ट्री अथवा ईकाई का डाटा प्राप्त किया जा सकता है जिसमें अपशिष्ट का उपयोग करके निर्माण अथवा अन्य कार्य किये जा रहे हैं.
• विभिन्न श्रेणियों - खतरनाक, जैव चिकित्सा, नगर निगम, बिजली और अन्य खतरनाक कचरे का डाटा बेस तैयार करने में सहायता करना.
एप्लीकेशन की उपयोगिता
• विभिन्न इंडस्ट्रियल ईकाईयों में राज्यवार/राष्ट्रीय स्तर पर सूचना की उपलब्धता होना.
• इससे मंत्रालय एवं राज्य की अन्य ईकाईयों में पारदर्शिता आएगी.
• कागज़ की खपत कम होगी.
• एकल खिड़की कार्य को बल मिलेगा, एक ही स्थान पर सभी कार्यों एवं आवेदनों का निपटारा किया जा सकेगा.
• प्राधिकरणों द्वारा आवेदनों का शीघ्र निपटारा होगा.
• केंद्र एवं राज्य इकाईयों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करके उद्देश्यों की पूर्ति की जा सकती है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation