राज्यसभा सांसद और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने राज्यसभा की सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया. अभी उनका ढाई वर्ष का कार्यकाल बाकी है. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों और पिछले दो सत्रों से सदन की बैठक में हिस्सा न ले पाने के कारण त्याग पत्र की वजह बताया है.
मिथुन चक्रवर्ती के बारे में-
- मिथुन चक्रवर्ती तृणमूल कांग्रेस की ओर से राज्यसभा सांसद थे.
- अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती पिछले एक वर्ष से राज्यसभा की बैठक में हिस्सा नहीं ले पा रहे.
- मिथुन ने तीन साल में एक हफ्ते भी राज्यसभा की बैठक में भाग नहीं लिया, यही त्याग पत्र की वजह बना.
- उन्होंने संसद सदस्यता से त्याग पत्र राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी को भेजा.
- राज्यसभा की बैठक में भाग न लेने के लिए वह लगातार लिखित में प्रार्थना पत्र भेज रहे थे, जिसमें वो अनुपस्थित रहने की अनुमति मांग कर रहे थे.
- तृणमूल कांग्रेस सांसद व अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कार्यकाल खत्म होने के ढाई वर्ष पूर्व ही राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया. उनका कार्यकाल अप्रैल 2020 तक था.
- मिथुन चक्रवर्ती दो वर्ष तक राज्यसभा के सदस्य रहे.
- पार्टी प्रवक्ता डेरेक ओब्रायन के अनुसार खराब सेहत के कारण मिथुन चक्रवर्ती ने त्याग पत्र दे दिया. टीएमसी नेता के अनुसार भविष्य में मिथुन से पार्टी के रिश्ते बने रहेंगे.
- अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का बचपन का नाम गौरांग चक्रवर्ती है.
- मिथुन चक्रवर्ती का जन्म जून 16, 1950 को हुआ.
पृष्ठभूमि-
- वर्ष 2011 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनाई.
- इसी के बाद तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने मिथुन को तृणमूल कांग्रेस की ओर से राज्यसभा सदस्य बनने का आमंत्रण दिया.
- शारदा चिट फंड घोटाले के कारण उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से समन भी किया गया.
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का कैरियर-
- अभिनेता से सांसद बने मिथुन चक्रवर्ती ने अभिनय की शुरुआत कला फिल्म मृगया (1976) से की.
- मृगया फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पहला राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार प्रदान किया गया.
- 1980 के सुनहरे दौर में डांसिंग स्टार के रूप में उनके बहुत सारे प्रसंशक बने. उस समय वे भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय प्रमुख अभिनेता के रूप में स्थापित हुए.
- विशेष रूप से 1982 में बहुत बड़ी हिट फिल्म डिस्को डांसर में स्ट्रीट डांसर जिमी की भूमिका ने उन्हें लोकप्रिय बनाया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation