प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन की अधिकारिक की यात्रा पर 04 जुलाई 2017 को इज़रायल पहुंचे. यहां उनका प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू द्वारा भव्य स्वागत किया गया. नेतान्याहू ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए रेड कारपेट पर मोदी का स्वागत किया.
इतना ही नहीं, इज़राइल में मोदी के ठहरने का भी खास इंतज़ाम किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी इस समय किंग डेविड होटल में ठहरे हैं. यह कहा जा रहा है कि यह विश्व का सबसे सुरक्षित होटल है और जिस सुइट में मोदी ठहरे हैं उसे विश्व का सबसे सुरक्षित सुइट कहा जाता है.
मुख्य तथ्य
• किंग डेविड होटल इज़राइल के जेरूसलम में मौजूद है.
• इस होटल के कर्मचारियों का मानना है कि भारतीय पीएम यहां हर बात की चिंता छोड़कर चैन से रह सकते हैं.
• किंग डेविड होटल के डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस शेल्डन रिट्ज ने मीडिया से कहा, 'उनके कमरे पर किसी भी तरह के बम या केमिकल अटैक का असर नहीं हो सकता.'
• यह कहा जाता है कि स्पेशल सुइट पर बम हमले का भी असर नहीं होता.
• भारतीय प्रतिनिधिमंडल को ठहराने के लिए किंग डेविड होटल के 110 कमरों को खाली कराया गया है.
• अमेरिकी राष्ट्रपति भी इसी सुइट में ठहरे हैं, क्लिंटन, ओबामा और ट्रंप इसी होटल में इसी सुइट में ठहरे थे.
• मोदी के शाकाहारी होने के कारण उनके लिए भोजन का विशेष इंतजाम किया गया है.
• उनके कमरे में विशेष कुकीज़ का प्रबंध किया गया है, यहां तक कि यह कुकीज़ अंडारहित और शुगर रहित हैं.
• मोदी जिस कमरे में ठहरे हैं उसके लिए एक विशेष किचन और खानसामा है. ताकि विशेष आवश्यकता पड़ने पर प्रधानमंत्री मोदी के लिए उनके पसंद के खाने का प्रबंध किया जा सके.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation