What is Monkeypox: ब्रिटेन में मंकीपॉक्स (Monkeypox) से दूसरे मामले की पुष्टि होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है.बताया जा रहा है कि यह बीमारी चूहों या बंदरों जैसे संक्रमित जीवों से मनुष्य में फैलती है. ब्रिटेन के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार संक्रमित व्यक्ति हाल में नाइजीरिया से आया है. ऐसे में आशंका है कि मरीज को मंकीपॉक्स का संक्रमण उसी देश में हुआ है.
ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि मंकीपॉक्स एक दुर्लभ संक्रमण है. उन्होंने कहा कि यह लोगों के बीच आसानी से नहीं फैलता. इसके लक्षण भी मामूली होते हैं. इसमें अधिकतर मामलों में रोगी कुछ सप्ताह में ठीक हो जाता है. हालांकि, कुछ मामलों में बीमारी गंभीर हो सकती है.
कोरोना के कहर में लाखों लोगों को खो चुके ब्रिटेन में लोगों के मन में डर बैठा हुआ है. डॉक्टरों का मानना है कि इसके लक्षण भी मामूली होते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संक्रमित व्यक्ति का उपचार सेंट थॉमस अस्पताल में विशेष इकाई में किया जा रहा है. ब्रिटेन में मंकीपॉक्स के पहले मामले की पुष्टि साल 2018 में हुई थी.
मंकीपॉक्स क्या है?
मंकीपॉक्स भी एक दुर्लभ बीमारी है जो स्मॉल पॉक्स (Smallpox) या छोटीमाता की तरह ही होती है. बता दें इसमें भी फ्लू जैसे लक्षण दिखने लगते हैं. बीमारी गंभीर हो जाने पर निमोनिया के बाद जानलेवा सेप्सिस के लक्षण भी दिखाई देने लगते हैं. इसके बाद लिंफ नोड्स में सूजन आने लगती है फिर चेहरे और बॉडी पर दाने-दाने की तरह लाल रेशेज आने लगते हैं.
बता दें यह सांस की बूंदों, शरीर के तरल पदार्थ के संपर्क में आने या किसी संक्रमित जानवर या पशु उत्पादों के संपर्क में आने से फैल सकता है. इसकी पहचान सबसे पहले प्रयोगशाला के बंदरों में की गई थी इसलिए इसे मंकीपॉक्स नाम दिया गया. मंकीपॉक्स ज्यादातर मध्य एवं पश्चिमी अफ्रीका में होता है.
मंकीपॉक्स का पहला केस
इंसानों में मंकीपॉक्स का पहला केस साल 1970 में कान्गो (अफ्रीका) में दर्ज हुआ था. बता दें मंकीपॉक्स से संक्रमित शख्स के संपर्क में आए लोगों में भी इन्फेक्शन का खतरा हो सकता है.
मंकीपॉक्स के लक्षण क्या हैं?
डब्लूएचओ के अनुसार, मंकीपॉक्स संक्रमण होने के बाद लक्षण दिखने में 6 से 13 दिन लग सकते हैं. संक्रमितों को बुखार, तेज सिरदर्द, पीठ और मांसपेशियों में दर्द के साथ गंभीर कमजोरी महसूस हो सकती है. बीमार शख्स के चेहरे और हाथ-पांव पर बड़े-बड़े दाने हो सकते हैं. यदि संक्रमण गंभीर हो तो ये दाने आंखों के कॉर्निया को भी प्रभावित कर सकते हैं.
क्या है मंकीपॉक्स का इलाज?
डब्लूएचओ के अनुसार, वर्तमान में मंकीपॉक्स का कोई इलाज उपलब्ध नहीं है. चेचक के टीकों को मंकीपॉक्स के खिलाफ सुरक्षात्मक माना जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation