दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ईरान के प्राथमिक स्कूलों में अंग्रेजी पढ़ाए जाने पर रोक लगी
ईरान ने देश के प्राथमिक विद्यालयों में अंग्रेजी के पढ़ाए जाने पर रोक लगा दी है. द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कदम देश के सुप्रीम लीडर, अयातुल्ला अली खामेनेई के उस बयान के बाद उठाया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्राथमिक स्कूलों में अंग्रेजी पढ़ाए जाने से 'पश्चिमी संस्कृति के आक्रमण' का रास्ता तैयार हुआ है.
बैंकिंग सेवाओं पर लगेगा शुल्क
20 जनवरी से किसी बैंक शाखा में पैसा निकालने, जमा करने, मोबाइल नंबर बदलवाने, केवाईसी, पता बदलवाने, नेट बैंकिंग और चेकबुक के लिए आवेदन करने जैसी सुविधाओं की एवज में शुल्क वसूला जा सकता है. शुल्क पर 18 फीसदी जीएसटी भी लगेगा. यह शुल्क आपके खाते से काट लिया जाएगा.
यूपी में बिना इजाजत लाउड स्पीकर नहीं बजेंगे
उत्तर प्रदेश सरकार ने लाउडस्पीकर के उपयोग हेतु नए दिशा-निर्देश जारी किये हैं. इन दिशा-निर्देशों के अनुसार मंदिर-मस्जिद में बिना इजाजत लाउड स्पीकर बजाने वाले को कैद हो सकती है. साथ ही यदि शादी में बिना इजाजत लाउडस्पीकर बजाय गया तो दूल्हा जेल जा सकता है.
भारत और आसियान के बीच वार्ता साझेदारी के 25 वर्ष पूरे
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आसियान इंडिया नेटवर्क ऑफ थिंक टैंक्स के पांचवें गोलमेज सम्मेलन का उद्घाटन किया. विदेश मंत्री ने सदस्य देशों और भारत के बीच समुद्री सुरक्षा, व्यापार एवं निवेश और शिक्षा एवं सांस्कृतिक विरासतों के संवर्धन के क्षेत्र में सहयोग का विस्तार करने पर जोर दिया. आसियान के साथ और अधिक गहरे आर्थिक संबंधों की वकालत करते हुए कहा कि भारत साझी सुरक्षा व साझी समृद्धि के दोहरे सिद्धांत पर आधारित एक क्षेत्रीय ढांचा तैयार करना चाहता है.
यह भी पढ़ें: खेलो इंडिया का प्रतीक चिन्ह जारी किया गया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation