दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामलें में भारत 109 वें पायदान पर
मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में दुनिया में भारत का स्थान 109वां है तथा फिक्स ब्रॉडबैंड के मामले में 76वां है, इसके साथ ही इसमें 15% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. नवंबर 2017 में विश्व में सबसे ज्यादा मोबाइल स्पीड नॉर्वे में दर्ज की गई, जो 62.66 एमबीपीएस रही. फिक्स ब्रॉडबैंड में सिंगापुर सबसे आगे रहा, जहां 153.85 एमबीपीएस की औसत डाउनलोड स्पीड दर्ज की गई.
अभिनेता एवं लेखक नीरज वोरा का निधन
बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता एवं लेखक नीरज वोरा का 14 दिसम्बर 2017 को निधन हो गया. वे 54 वर्ष के थे. वे वर्ष 2016 से कोमा में थे. उन्होंने रंगीला, सत्या, फिर हेराफेरी जैसी कई हिट फिल्मों में लेखन और निर्देशन किया.
श्रीलंका बारूदी सुरंग प्रतिबंध संधि से जुड़ने वाला 163वां देश बना
श्रीलंका ने बारूदी सुरंग प्रतिबंध संधि को स्वीकार कर लिया है. वह इसे मानने वाला दुनिया का 163वां देश बन गया है. वे इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय की बारूदी सुरंग को हटाने की मुहिम से जुड़ गया है. श्रीलंका ने वर्ष 2016 में इस संधि से जुड़ने का वादा किया था.
नरिंदर बत्रा भारतीय ओलंपिक संघ (आइओए) के अध्यक्ष बनें
अंतरराष्ट्रीय हॉकी संघ के मुखिया नरिंदर बत्रा भारतीय ओलंपिक संघ के (आइओए) अध्यक्ष बन गए हैं. 14 दिसम्बर 2017 को सालाना आम सभा में हुई वोटो की गिनती में नरेन्द्र बत्रा आगे निकले. नरिंदर बत्रा को 142 वोट मिले और वे चार साल तक इस पद पर बने रहेंगे.
एडीबी ने देश की जीडीपी के अनुमान को घटाकर 6.7 किया
एशियन डवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने चालू वित्त वर्ष 2017-18 के लिए भारत की विकास दर का अनुमान सात फीसद से घटाकर 6.7 फीसद कर दिया है. नोटबंदी का असर अभी भी जारी रहने, जीएसटी की दिक्कतों और कृषि पर मौसम संबंधी जोखिम को देखते हुए विकास दर कम की गई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation