दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
मशहूर शास्त्रीय गायक जगदीश मोहन का निधन
शास्त्रीय संगीत घराना के मशहूर गायक जगदीश मोहन का 14 नवम्बर 2017 को निधन हो गया. वे 87 साल के थे. वे उत्तराखंड के हरिद्वार से ताल्लुक रखते थे. उनका जन्म 04 मार्च 1930 को हुआ था. जगदीश मोहन को प्राचीन कला केंद्र, चंडीगढ़ ने संगीत सरताज के पुरस्कार से नवाजा था. वे ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन में नियमित रूप से गाते थे.
अदिती अशोक एलपीजीए टूर चैंपियनशिप हेतु अर्हता प्राप्त करने करने वाली प्रथम भारतीय बनीं
अदिती अशोक ने सीजन के अंत की लेडीज प्रोफेशनल गोल्फ एसोसिएशन (एलपीजीए) सीएमई ग्रुप टूर चैम्पियनशिप को क्वालीफाई कर लिया है. वे इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में खेलने वाली देश से प्रथम खिलाड़ी बन गई है. अदिती अशोक ने वर्ष 2016 में 2 लेडीज यूरोपियन टूर इवेंट और 2017 में 1 टूर इवेंट जीता है. अदिती के अलावा, निकोल ब्रोच लार्सन, पेयुन चिएन, नेली कोर्डा, ओलाफिया क्रिस्टेनदॉटीर, संग ह्यून पार्क, मैडेलेन सागस्ट्रॉम और एंजेल यिन अन्य रूकी हैं.
अखिल शेरॉन और यशस्विनी सिंह देसवाल ने निशानेबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीते
भारतीय निशानेबाज अखिल शेरॉन और जूनियर विश्व चैम्पियन यशस्विनी सिंह देसवाल यहां तीसरी अखिल भारतीय दिग्विजय सिंह मेमोरियल एयर राइफल एवं एयर पिस्टल चैम्पयनिशप में विजेता रहे. यह प्रतियोगिता बिलाबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल ने उत्तर प्रदेश राज्य राइफल संघ और भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के साथ मिलकर 11 से 14 नवंबर 2017 तक आयोजित करायी. पूरे देश से 300 से ज्यादा प्रतिभागियों में इसमें शिरकत की. चैम्पियनशिप के स्वर्ण पदक विजेताओं को 50,000 रूपये, रजत पदकधारियों को 30,000 रूपये और कांस्य पदक विजेताओं को 20,000 रूपये की नकद राशि मिली.
दिल्ली में भारत स्टेज-6 वाहन ईंधन तय समय से पहले लागू करने का फैसला
दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर को लेकर चिंता के बीच सरकार ने अहम फैसला किया है. सरकार ने दिल्ली में भारत स्टेज-6 स्तर के वाहन ईंधन की आपूर्ति निर्धारित समय से दो साल पहले 01 अप्रैल 2018 से करने का निर्णय किया है. पहले इस ईंधन की आपूर्ति 01अप्रैल 2020 से होनी थी. पेट्रोलियम मंत्रालय ने इस संबंध में तेल विपणन कंपनियों से भारत चरण-6 स्तर के वाहन ईंधन को अप्रैल 2019 से पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (दिल्ली और उसके आसपास) में उपलब्ध कराने की संभावना पर भी विचार करने को कहा है.
इंफोसिस पुरस्कार 2017 के विजेताओं की घोषणा
मानव मस्तिष्क की मैपिंग करने के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करने वाले एक न्यूरोसाइंटिस्ट और जीवित कोशिकाओं का अध्ययन करने हेतु डीएनए मशीन बनाने में प्रयासरत एक केमिस्ट इंफोसिस पुरस्कार 2017 के विजेताओं में शामिल हैं. इंफोसिस ने छह क्षेत्रों में दिए जाने वाले पुरस्कार की घोषणा की. ये पुरस्कार नौ वर्ष से दिए जा रहे हैं. इस पुरस्कार की प्रत्येक कैटेगरी के विजेताओं को 65 लाख रुपये, एक स्वर्ण पदक और एक प्रशस्ति पत्र दिए जाते हैं.
पढ़ें: विस्तृत हिंदी करेंट अफेयर्स 2017
Comments
All Comments (0)
Join the conversation