दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
भारत के दलवीर भंडारी अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश निर्वाचित
भारत के दलवीर भंडारी को दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का न्यायाधीश चुना गया. यह मतदान नीदरलैंड स्थित हेग में आयोजित किया गया था. न्यायाधीश दलवीर भंडारी को महासभा के 193 सदस्यों में से 183 का समर्थन मिला.
भारत ने सोलर पार्क परियोजना हेतु विश्व बैंक के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए
‘सोलर पार्क परियोजना के लिए साझा बुनियादी ढांचा’ हेतु 98 मिलियन अमेरिकी डॉलर के आईबीआरडी/सीटीएफ ऋण के लिए एक गारंटी समझौते और 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर के लिए अनुदान समझौते पर आज यहां विश्व बैंक के साथ हस्ताक्षर किए गए.
भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) का शुभारंभ
इस फिल्म महोत्सव का शुभारंभ निर्माता माजिद माजिदी की बहुचर्चित नई फीचर फिल्म और नमाहा पिक्चर्स एवं जी स्टुडियो द्वारा निर्मित फिल्म “बीआँड द क्लाउड” से होगी, जो पब्लो सेसर द्वारा निर्देशित इंडो अर्जेंटिनियाई सह-निर्माण की विश्व प्रीमियर के निकट “थिंकिंग ऑफ फिल्म” के समकक्ष है.
भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का नई दिल्ली में उद्घाटन
इसका उद्देश्य भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र के कार्य को आगे बढ़ाने में सहयोग करने की प्रक्रिया पर चल रहे विचार-विमर्श को जारी रखना और सरल कार्य को आगे बढ़ाना है, ताकि भारत का अंतरिक्ष क्षेत्र विस्तृत भागीदारी और सहयोग के साथ घरेलू और वैश्विक अवसरों का विस्तार कर सके.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation