दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
चीन को पछाड़कर 2018 में सबसे तेज़ी से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था: रिपोर्ट
सैंक्टम वेल्थ मैनेजमेंट की रिपोर्ट के अनुसार, 2018 में चीन को पछाड़ते हुए भारत दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन जाएगा. बतौर रिपोर्ट, ऐसे समय जब विकसित अर्थव्यवस्थाएं 2-3% की दर से वृद्धि कर रही है. भारत का ध्यान 7.5% वृद्धि दर का आंकड़ा पार करने पर है. वहीं, दुनिया में 5वां सबसे बड़ा भारतीय शेयर बाज़ार होगा.
राष्ट्रपति कोविंद ने ऐश्वर्या राय बच्चन को फर्स्ट लेडी अवॉर्ड से सम्मानित किया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को राष्ट्रपति भवन में फर्स्ट लेडी अवॉर्ड से सम्मानित किया. ऐश्वर्या के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली 111 महिलाओं को भी यह पुरस्कार दिया गया.
भारत ने लगातार दूसरी बार ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप जीता
भारत ने ब्लाइंड विश्व कप फाइनल में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार विश्व कप जीत लिया. शारजाह में हुए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरे पाकिस्तान ने 40 ओवरों में 308/8 का स्कोर खड़ा किया था. इसके बाद भारतीय टीम ने 10 गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.
ओएनजीसी उत्खनन, रिफाइन और बिक्री करने वाली देश की पहली तेल कंपनी होगी
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी तेल का उत्खनन, उसकी रिफाइनिंग और बिक्री करने वाली देश की पहली कंपनी होगी. दरअसल, ओएनजीसी ने तीसरी सबसे बड़ी तेल वितरण कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (एचपीसीएल) में सरकार की 51.11% हिस्सेदारी 36,915 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए समझौता किया है. अधिग्रहण के बाद भी एचपीसीएल सार्वजनिक उपक्रम (पीएसयू) के तौर पर काम करती रहेगी.
सुदीप लखटकिया एनएसजी के नए महानिदेशक नियुक्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 1984 बैच के तेलंगाना कैडर के आईपीएस अधिकारी सुदीप लखटकिया को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के महानिदेशक के तौर पर नियुक्त किए जाने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है. सुदीप लखटकिया अभी केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में विशेष निदेशक के पद पर कार्यरत हैं.
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ग्रुप का 43वां सदस्य बना भारत, परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में दावेदारी मजबूत
Comments
All Comments (0)
Join the conversation