दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर खरीदने पर जीएसटी दर घटकर 8% हुई
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी योजना (सीएलएसएस) के ज़रिए पहले मकान पर जीएसटी दर 12% से घटाकर 8% कर दी गई है. बतौर रिपोर्ट्स, सीएलएसएस के दायरे में न आने वालों पर 12% जीएसटी लगेगा. गौरतलब है कि ₹18 लाख सालाना आय वाले परिवार को पहले मकान पर ₹2.7 लाख तक का लाभ मिलता है.
टिमिया बाबोस ओर क्रिस्टिना मदेनविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला डबल्स का खिताब जीता
हंगरी की टिमिया बाबोस और फ्रांस की क्रिस्टिना मदेनविच ने 26 जनवरी 2017 को फाइनल में इकितिरीना मकारोवा एवं एलिना वेसनिना को 6-4, 6-3 से हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला डबल्स का खिताब अपने नाम कर लिया. टिमिया बाबोस- क्रिस्टिना मदेनविच की जोड़ी का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है. टिमिया बाबोस भारत के रोहन बोपन्ना के साथ मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में भी पहुंची हैं.
विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री पॉल रोमर का इस्तीफा
विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री पॉल रोमर ने ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस रैंकिंग विवाद के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पॉल रोमर का आरोप था कि पिछले साल चिली की रैंकिंग में गिरावट गणना प्रणाली में बदलावों के चलते आई थी जो राजनीति से प्रेरित हो सकते हैं. इसके लिए पॉल रोमर ने चिली से माफी भी मांगी थी.
पद्मश्री से सम्मानित बंगाली अभिनेत्री सुप्रिया देवी का निधन
दिग्गज बंगाली अभिनेत्री सुप्रिया देवी का 26 जनवरी 2017 को कोलकाता में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. करीब 45 फिल्मों में काम कर चुकीं सुप्रिया आखिरी बार तब्बू और इरफान खान अभिनीत फिल्म 'द नेमसेक' (2007) में नज़र आई थीं. उन्हें 2014 में पद्मश्री पुरस्कार और पश्चिम बंगाल के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार बंग-विभूषण से सम्मानित किया गया था.
डिजिटल लेनदेन में अनधिकृत रूप से कटा पैसा 10 दिन में वापस होगा
वित्त मंत्रालय ने बताया है कि डिजिटल लेनदेन में अनधिकृत रूप से कटा पैसा बैंक 10 दिन में लौटाएंगे. वहीं, हर गांव में 5 किलोमीटर के दायरे में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. बतौर सरकार, ब्रांच की जानकारी देने के लिए मोबाइल ऐप और जिन ज़िलों में बैंकिंग व्यवस्था अच्छी नहीं है वहां मोबाइल एटीएम की सुविधा दी जाएगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation