दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रामायण पर आधारित डाक टिकट जारी किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 सितम्बर 2017 को रामायण पर आधारित खास 11 डाक टिकटों के सेट जारी किया. भारतीय डाक विभाग ने प्रभु श्रीराम के जीवन पर डाक संग्रह जारी कर अपना योगदान दिया है.इस डाक टिकट में प्रभु राम के शिशु काल का भी चित्रण है. डाक टिकटों में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की पूरी जीवनगाथा है. पूरी शीटलेट पर श्रीराम-सीता स्वयंवर से राजगद्दी तक के दृश्य उकेरे गए हैं. टिकट पर इलाहाबाद के सोरांव तहसील स्थित शृंगवेरपुर की उस ऐतिहासिक फोटो को भी स्थान मिला है.
बीसीसीआई ने पद्म भूषण हेतु धोनी का नाम भेजा
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का नाम देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण पुरस्कार के लिये भेजा है.धोनी भारत के इकलौते खिलाड़ी है जिनकी कप्तानी में टीम ने दो विश्व कप जीते हैं जिसमें 2007 में टी-20 विश्व कप और 2011 का एकदिवसीय विश्व कप शामिल है.वह एकदिवसीय में 10,000 रन के करीब है और हमारे सबसे महानतम एक दिवसीय खिलाड़ियों में से एक हैं. अगर धोनी को यह खिताब मिलता है तो यह सम्मान पाने वाले वह देश के 11वें क्रिकेटर होंगे. इससे पहले सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सुनील गवास्कर, राहुल द्रविड़, चंदू बोर्डें, प्रो. डी.बी. देवधर, कर्नल सी.के. नायडू और लाला अमरनाथ के साथ साथ पटियाला के राजा भलिंद्रा सिंह और विजयनगर के महाराज विजय आनंद को यह सम्मान मिला है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पशुधन आरोग्य मेला का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दो दिवसीय काशी प्रवास के अन्तिम दिन शनिवार(23 सितम्बर 2017) को आराजीलाइन स्थित शहंशाहपुर गांव में पहुंचे. यहां पशुधन प्रक्षेत्र के नवनिर्मित भवन को लोकार्पित करने के बाद भ्रमण किया. इस दौरान पशुओं के लिए अस्पताल,कृत्रिम गर्भाधान केंद्र का उद्घाटन कर दुल्हन की तरह सजे पशुधन प्रक्षेत्र में आयोजित 'पशु आरोग्य मेले' का शुभारंभ किया. इस गांव में वर्ष 1950 में स्थापित राजकीय पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र में लगभग तीन हजार से अधिक गंगातीरी गाय हैं.
रूस में किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रीमा ने गोल्ड जीता
रूस में आयिजित विश्व कप डायमंड किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय टीम की रीमा नरवत ने गोल्ड मेडल जीता है. रीमा नरवत फरीदाबाद की निवासी हैं. यह चैंपियनशिप 19 से 25 सितंबर तक आयोजित की जा रही है.रीमा नरवत ने मेजबान रूस की फाइटर अन्ना स्विढें को निर्णायक मुकाबले में हराया. रीमा नरवत कैडेट-2 के 13-15 वर्ष आयुवर्ग के 65 किलोग्राम वर्ग के किक लाइट इवेंट में भाग ले रही हैं.
भारत, रूस के साथ मिलकर बांग्लादेश में परमाणु संयंत्र स्थापित करेगा
भारत ने 20 सितम्बर 2017 को कहा कि वो बांग्लादेश के रूपपुर में परमाणु ऊर्जा संयंत्र के निर्माण हेतु रूस के साथ मिल कर काम कर रहा है. भारत-रूस करार के तहत तीसरे देश में परमाणु ऊर्जा परियोजनाएं बनाने के संबंध में ये पहला प्रयोग है. ये विदेश में भारत का पहला परमाणु ऊर्जा उद्यम है. रूपपुर परियोजना बांग्लादेश की पहली परमाणु ऊर्जा परियोजना होगी. इस परियोजना की दो इकाइयों के चालू होने से भारत और पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश दक्षिण एशिया का तीसरा देश होगा जो परमाणु विखंडन से ऊर्जा का दोहन करेगा.
भारत, रूस के साथ मिलकर बांग्लादेश में परमाणु संयंत्र स्थापित करेगा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation