दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स.
हिमाचल प्रदेश देश में इलेक्ट्रिक बस चलाने वाला पहला राज्य बना
हिमाचल प्रदेश देश में इलेक्ट्रिक बस चलाने वाला पहला राज्य बन गया है. यह दावा परिवहन मंत्री जीएस बाली ने 21 सितंबर 2017 को कुल्लू से रोहतांग के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा को हरी झंडी दिखाने के बाद किया. उन्होंने कहा कि कुल्लू और मनाली में आठ सीटर इलेक्ट्रिक कार भी चलाई जाएगी. विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रोहतांग में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एनजीटी ने काफी सख्ती दिखाई थी. यहां टूरिस्ट गांड़ियों की संख्या में कटौती कर दी थी. इसके बाद हिमाचल प्रदेश सरकार ने रोहतांग के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना बनाई थी.
केंद्र सरकार ने ‘नेबरहुड एक्शन प्लान’ का शुभारम्भ किया
केंद्र सरकार ने देश के शहरों में कचरे के समुचित तरीके से प्रबंधन के लिए एक ‘नेबरहुड एक्शन प्लान’ का शुभारम्भ किया है. आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस बात जोर देते हुए कि दिल्ली में कचरे की समस्या, जो आनुपातिक रूप से अपने चरम पर पहुंच गई है. इसका समुचित हल निकाले बिना देश को साफ-सुथरा नहीं रखा जा सकता.
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ‘हुनर हाट’ का उद्घाटन किया
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय देश के सभी हिस्सों में "हुनर हब" बनाने की दिशा में काम कर रहा है, जहाँ दस्तकारों, शिल्पकारों को एक ही परिसर में अपनी सामग्री के प्रदर्शन-बिक्री का मौका मिलेगा साथ ही वर्तमान मार्किट के अनुसार उन्हें अपने सामान बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. हुनर हाट 30 सितम्बर 2017 तक चलेगा. हुनर हाट कला-संस्कृति के प्रमुख केंद्र पुड्डुचेरी के क्राफ्ट बाजार, गांधी थीडल बीच, गोर्बट एवन्यू में आयोजित किया जा रहा है.
ईरान ने मध्यम दूरी की मिसाइल ‘खुरमशहर’ का सफल परीक्षण किया
ईरान ने मध्यम दूरी की एक नई मिसाइल ‘खुरमशहर’ का सफल परीक्षण किया है. इस मिसाइल की मारक क्षमता 2000 (1242 मील) किलोमीटर तक है. इस मिसाइल का प्रदर्शन पहली बार 22 सितम्बर 2017 को सैन्य परेड के दौरान किया गया था.
पूर्व गृह सचिव राजीव महर्षि ने नियंत्रक एवं महालेखा (कैग) के रूप में शपथ ग्रहण की
पूर्व गृह सचिव राजीव महर्षि ने नियंत्रक एवं महालेखा (कैग) के रूप में शपथ ग्रहण की. उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 25 सितम्बर 2017 को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उन्होंने शशिकान्त शर्मा की जगह ली है. शशिकान्त शर्मा ने 23 मई 2013 को कैग का पद संभाला था.
पी.वी. सिंधू बीएफडब्ल्यू महिला सिंग्ल्स विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में दूसरे स्थान पर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation