दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
नीतीश कुमार ने बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम का उद्घाटन किया
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम की शुरूआत की. अब स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बैंकों के बजाय बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम से लोन लिया जा सकेगा. इस दौरान बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद रहे.
पूर्व न्यायाधीश गोखले और कनाडे एमसीए के प्रशासक होंगे
मुंबई उच्च न्यायालय ने मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के काम-काज के सुचारू संचालन के लिए संस्था में प्रशासक की नियुक्ति के लिए सेवानिवृत्त दो न्यायाधीशों एच.एल. गोखले और वी.एम. कनाडे के नाम स्वीकार किए. न्यायमूर्ति गोखले उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायधीश हैं. न्यायमूर्ति कनाडे मुंबई उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायधीश हैं.
सऊदी अरब में चार दशक बाद खुलेगा सिनेमा घर
सऊदी अरब में करीब चार दशक के बाद राजधानी रियाद में पहला सिनेमा घर आगामी 18 अप्रैल को खुल जाएगा. सिनेमा हॉल में पुरुषों और महिलाओं के लिए साथ-साथ बैठने की भी व्यवस्था होगी. सऊदी अरब ने कल इस संबंध में एएमसी के साथ एक समझौता किया है जिसके मुताबिक अगले पांच वर्षों के दौरान देश के 15 शहरों में 30 से 40 सिनेमा घर खोले जायेंगें.
कैंब्रिज एनालिटिका ने 8.7 करोड़ लोगों के डाटा का किया गलत इस्तेमाल : फेसबुक
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने स्वीकार किया कि ब्रिटिश राजनीतिक कंसल्टेंसी कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका ने आठ करोड़ 70 लाख से अधिक फेसबुक उपयोगकर्ताओं के निजी डाटा का गलत इस्तेमाल किया.
यह भी पढ़ें: मानव अधिकार संरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2018 को स्वीकृति दी गई
Comments
All Comments (0)
Join the conversation