दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
सुरक्षा परिषद में रूसी प्रस्ताव सीरिया मुद्दे पर पारित नहीं हो सका
रूस ने सीरिया में हुये कथित रासायनिक हमले की जांच के लिये आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक प्रस्ताव पेश किया जोकि पारित न हो सका. इस प्रस्ताव का मसौदा रूस की ओर से तैयार किया गया था तथा इसमें सीरिया रासायनिक हमले की जांच के लिये रासायनिक हथियार निषेध संगठन (ओपीसीडब्ल्यू) के जांचकर्ताओं को वहां भेजने का समर्थन किया गया था.
सचिन ने पैरा पॉवरलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीता
भारत के सचिन चौधरी ने 21 वें राष्ट्रमंडल खेलों में पैरा पॉवरलिफ्टिंग में पुरुष हैवीवेट वर्ग में कांस्य पदक जीत लिया. उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के रहने वाले 34 वर्षीय सचिन ने अपने तीसरे और आखिरी प्रयास में 201 किग्रा वजन उठाकर कांस्य पदक जीता जो इन खेलों में भारत का 21 वां पदक है.
रिशद प्रेमजी बने नासकॉम के चेयरमैन
सॉफ्टवेयर क्षेत्र की कंपनियों के शीर्ष संगठन नेशन एसोसियेशन ऑफ साफ्टवेयर एंड सर्विसेस कंपनीज (नासकॉम) ने विप्रो लिमिटेड के निदेशक एवं मुख्य रणनीति अधिकारी रिशाद प्रेमजी को संगठन का चेयरमेन नियुक्त किया है.
छत्तीजसगढ़ के पूर्व मंत्री हेमचंद्र यादव का एम्स में इलाज के दौरान निधन
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ शासन में दो बार कैबिनेट मंत्री रह चुके हेमचंद यादव का 10 अप्रैल 2018 को देर शाम दिल्लीे में निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक यादव को एम्स के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी पेट संबंधित इन्फेक्शन होने की वजह से स्थिति चिंताजनक बनी हुई थी.
यह भी पढ़ें: प्रोजेक्ट धूप, बच्चों में Vitamin-D की कमी पूरी करने हेतु FSSAI की पहल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation