नीदरलैंड्स की क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए वनडे क्रिकेट के सुपर ओवर में सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आईसीसी वनडे विश्व कप क्वॉलिफायर-2023 के एक मैच के दौरान नीदरलैंड्स ने यह रिकॉर्ड बनाया.
नीदरलैंड्स ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेलते हुए सुपर ओवर में 30 रन जड़कर नया रिकॉर्ड बनाया. नीदरलैंड्स के ऑल-राउंडर लोगन वैन बीक ने वेस्टइंडीज़ के ऑल-राउंडर जेसन होल्डर के सुपर ओवर में 30 रन बनाया.
Logan van Beek in the Super Over against West Indies:
— ICC (@ICC) June 26, 2023
With the bat: 4 6 4 6 6 4 💥
With the ball: 8/2 with one ball to spare 👊
SENSATIONAL 🤩#CWC23 | #WIvNED: https://t.co/nJHz2HouZx pic.twitter.com/FXuUd0R56J
30 रन के साथ बना विश्व रिकॉर्ड:
नीदरलैंड के लोगन वैन बीक ने जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में वनडे विश्व कप क्वालीफायर मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ सुपर ओवर में 30 रन बनाए. इसके साथ ही वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा सुपर ओवर का रिकॉर्ड भी बन गया. वैन बीक ने सुपर ओवर में 3 चौके और 3 छक्के लगाये.
वान बीक ने बनाया रिकॉर्ड:
नीदरलैंड्स के बल्लेबाज वान बीक ने जेसन होल्डर द्वारा फेके गए ओवर में 30 रन जड़ दिए. रेगुलेशन चेज़ में बीक 8वें नंबर पर बैटिंग करने आये थे, जहां उन्होंने 14 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली थी. लेकिन दोनों टीमों का स्कोर टाई होने के बाद मैच सुपर ओवर की ओर चला गया.
374 पर स्कोर हुआ टाई:
विश्व कप क्वालीफायर मैच वेस्टइंडीज पहले बल्लेबजोई करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 374 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरन ने शानदार शतक भी लगाया. वहीं ब्रैंडन किंग ने 76 रन और जॉनसन चार्ल्स ने 54 रनों की पारी खेली.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम ने तेजा निदामानुरु के शानदार शतक की बदौलत टारगेट के पास पहुंच गयी लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाई और मैच सुपर ओवर में चला गया और सुपर ओवर में बाजी नीदरलैंड्स के हाथ लगी.
शानदार फॉर्म में है वान बीक:
32 वर्षीय वान बीक का जन्म न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुआ था और वह पिछले साल न्यूजीलैंड A टीम में भी शामिल थे. वैन बीक 2010 U19 विश्व कप में न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम का भी हिस्सा थे. बीक इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे है, उन्होंने नेपाल के खिलाफ पिछले मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ वनडे गेंदबाजी आकड़ा भी दर्ज किया उन्होंने 24 रन देकर 4 विकेट लिये.
वनडे क्रिकेट में एक ओवर में 07 सर्वाधिक रन टोटल:
रन | बल्लेबाज | गेंदबाज | मैच |
36 | हर्शल गिब्स | डीएलएस वैन बंज | दक्षिण अफ़्रीका बनाम नीदरलैंड |
36 | जेएस मल्होत्रा | जी रॉक | पीएनजी में यूएसए |
35 | एनएलटीसी परेरा | आर जे पीटरसन | श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका |
34 | एबी डिविलियर्स | जेसन होल्डर | दक्षिण अफ़्रीका बनाम वेस्ट इंडीज़ |
34 | जेडीएस नीशम | एनएलटीसी परेरा | न्यूज़ीलैंड बनाम श्रीलंका |
32 | शाहिद अफरीदी | सीएम बंडारा | पाकिस्तान बनाम श्रीलंका |
32 | एलएस लिविंगस्टोन | पीआरपी बोइससेवेन | इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड |
क्रिकेट इतिहास में बना सबसे बड़ा सुपर ओवर टोटल:
क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले सबसे बड़ा सुपर ओवर टोटल संयुक्त रूप से वेस्ट इंडीज पुरुष और वेस्ट इंडीज महिला टीम के पास था. दोनों टीमों ने 25 रनों का स्कोर बनाया था. वहीं वान बीक के शानदार प्रदर्शन ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
नीदरलैंड्स ने बनाया अपना सबसे बड़ा टोटल:
नीदरलैंड्स की टीम ने अपने वनडे इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बना दिया है. नीदरलैंड्स की 374 रनों की पारी में 35 चौके और 6 शानदार छक्के लगे. नीदरलैंड्स की ओर से सर्वाधिक चौके तेजा निदामानुरु ने लगाये, उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान 11 चौके और 3 छक्के लगाये.
Who else but him?
— ICC (@ICC) June 26, 2023
Logan Van Beek is the @aramco POTM for his Super Over exploits in #WIvNED 👏 #CWC23 pic.twitter.com/SWs0vg3QUg
इसे भी पढ़ें:
Wanindu Hasaranga ने वकार यूनुस के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की, यहां देखें पूरे स्टैट्स
Current Affairs Hindi One Liners: 26 जून 2023
Current affairs quiz in hindi: 26 जून 2023- नया बीएसएफ हॉकी टर्फ ग्राउंड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation