नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने अंतरिक्ष यान को चंद्रमा की सतह पर ले जाने वाले मून लैंडर के तीन डिजाइनों को चुना है. नासा ने मून लैंडिंग सिस्टम के निर्माण हेतु अंतरिक्ष फर्म स्पेसएक्स, ब्लू ओरिजिन और डायनेटिक्स का चयन किया है. नासा ने साल 2024 तक एक महिला और एक पुरुष को चांद पर उतारेगा.
नासा ने तीन कंपनियों का चुनाव किया है. इसमें से दो कंपनियां प्रमुख अरबपतियों एलोन मस्क और जेफ बेजोस की है. सभी तीनों कंपनियां अंतरिक्ष एजेंसी के आर्टेमिस मिशन हेतु मानव लैंडिंग सिस्टम को डिजाइन और विकसित करेंगी. नासा साल 2024 में चंद्रमा की सतह पर पहली महिला और उसके बाद पुरुष को चांद पर उतारेगा.
एक अरब डॉलर का भुगतान
नासा प्रारंभिक डिजाइन विकास कार्य हेतु 10 महीने में तीनों कंपनियों को लगभग एक अरब डॉलर का भुगतान करेगी. नासा के प्रशासक जिम ब्रिडेनस्टाइन ने कहा कि इन अनुबंध के साथ अमेरिका साल 2024 तक चंद्रमा की सतह पर अपने अंतरिक्ष यात्रियों को उतारने हेतु आवश्यक और अंतिम कदम की और आगे बढ़ रहा है.
मानव लैंडिंग सिस्टम
नासा ने आगे कहा कि अपोलो युग के बाद यह पहली बार है जब नासा के पास मानव लैंडिंग सिस्टम के लिए प्रयाप्त धन है और अब हमारे पास 'आर्टीमिस' कार्यक्रम के लिए काम करने के लिए कई कंपनियों के साथ करार है. नासा के आर्टेमिस मून लैंडिंग कार्यक्रम में तकनीकी, बजटीय और राजनीतिक मुद्दों का सामना करना पड़ता है, लेकिन ब्रिडेनस्टाइन और अन्य नासा अधिकारियों को भरोसा है कि अंतरिक्ष एजेंसी ट्रंप प्रशासन के चंद्रमा पर पहली महिला और फिर पुरुष को उतारने के लक्ष्य को पूरा करने में साल 2024 के अंत तक सक्षम होगी.
नासा ने क्या कहा?
नासा के मानव अन्वेषण और संचालन मिशन निदेशालय के सहयोगी प्रशासक डगलस लोवरो ने कहा कि हम बिलकुल सही रास्ते पर हैं. उन्होंने कहा कि हम राष्ट्र के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सर्वश्रेष्ठ कंपनियों के साथ साझेदारी कर रहे हैं. हमारे पास आने वाले 10 महिनों के लिए बहुत काम है.
नासा के बारे में
नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) संयुक्त राज्य अमेरिका की सरकार की शाखा है जो देश के सार्वजनिक अंतरिक्ष कार्यक्रमों व एरोनॉटिक्स व एरोस्पेस संशोधन के लिए जिम्मेदार है. नासा दुनिया की सबसे बड़ी और सफलतम अंतरिक्ष एजेंसी मानी जाती है. नासा ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में बड़े से बड़े मुकाम को हासिल किया है.
नासा की स्थापना साल 1958 में की गई थी और यह संयुक्त राज्य अमेरिका की संघीय सरकार का एक स्वतंत्र निकाय है. नासा विज्ञान का उद्देश्य पृथ्वी अवलोकन प्रणाली के माध्यम से पृथ्वी की बेहतर समझ, पूरे सौर मंडल में स्थित अन्य निकायों की खोज करने के साथ विभिन्न संबंधित कार्यक्रमों और गहन अवलोकनों के माध्यम से विभिन्न खगोल भौतिकी विषयों के बारे में अनुसंधान करना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation