नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया (NIXI) ने कुल 22 आधिकारिक भारतीय भाषाओं में से किसी में भी पंजीकृत अंतर्राष्ट्रीय डोमेन नाम (IDN) को रजिस्ट्रार द्वारा बुक किए गए प्रत्येक IN डोमेन के साथ फ्री/ निशुल्क देने का निर्णय लिया है.
यह प्रस्ताव ऐसे नए in. यूजर्स के लिए मान्य होगा जो 31 जनवरी, 2021 तक पंजीकरण करेंगे. रजिस्ट्री कराने वाले लोगों को स्थानीय भाषा में एक निशुल्क ईमेल भी मिलेगा.
यह प्रस्ताव ऐसे सभी उपयोगकर्ताओं के लिए भी मौजूद होगा जो जनवरी, 2021 में अपने डोमेन को नवीनीकृत करेंगे.
महत्व
यह प्रस्ताव अंतर्राष्ट्रीय भाषा डोमेन नाम, विशेषकर स्थानीय भाषाओं में, स्थानीय भाषा सामग्री को अपनाने के लिए और इसके प्रसार को प्रोत्साहन देने के लिए तैयार किया गया है.
NIXI क्या है?
नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NIXI) एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो वर्ष, 2003 से निम्नलिखित गतिविधियों के माध्यम से भारत के नागरिकों को इंटरनेट प्रौद्योगिकी के प्रसार के लिए काम कर रहा है:
- इंटरनेट नामों और संख्याओं के लिए भारतीय रजिस्ट्री (IRINN).
- इंटरनेट का आदान-प्रदान जिसके माध्यम से ISPs और CDNs के बीच और ISPs के बीच इंटरनेट डेटा का आदान-प्रदान होता है.
- भारत के लिए देश कोड डोमेन और IDN डोमेन की रजिस्ट्री और प्रबंधन/ संचालन.
- इंटरनेट प्रोटोकॉल का प्रबंधन और संचालन.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation