Navjot Singh Sidhu resigns: पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. एक बार फिर पंजाब कांग्रेस में बवाल हुआ है. नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर हर किसी को चौंका दिया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा दिया.
पंजाब कांग्रेस में चल रहे घमासान के बीच 28 सितंबर 2021 को पार्टी प्रधान नवजोत सिद्धू ने 72 दिन बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कुछ दिन पहले ही पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. इसके बाद चरणजीत चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया था. उसके बाद से नवजोत सिद्धू पर सुपर सीएम होने के आरोप लग रहे थे.
सोनिया गांधी को खत लिखा
बताया गया है कि सिद्धू ने पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को खत भी लिखा है. नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनिया गांधी को भेजी अपनी चिट्ठी में कहा है कि किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व में गिरावट समझौते से शुरू होती है, मैं पंजाब के भविष्य को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकता हूं. इसीलिए मैं पंजाब प्रदेश अध्यक्ष के पद से तुरंत इस्तीफा देता हूं.
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) September 28, 2021
नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा
नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा इसलिए भी चौंकाने वाला है, क्योंकि कांग्रेस आलाकमान ने ही उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चुना था. साथ ही उनके साथ ही विवाद के कारण कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपना पद छोड़ना पड़ा था. पंजाब की राजनीति में उलटफेर जारी है.
नया मंत्रिमंडल गठित
हाल ही में पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपना नया मंत्रिमंडल गठित किया है और नए मंत्रियों को विभागों का बंटवारा भी किया है. ऐसा माना जा रहा है कि सिद्धू अपने करीबी नेताओं को मंत्री बनवाना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है नाराजगी के चलते सिद्धू ने अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया.
सिद्धू: एक नजर में
सिद्धू पहले भारतीय जनता पार्टी के सांसद हुआ करते थे और साल 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने भाजपा को छोड़ दिया था, उस समय पहले वे आम आदमी पार्टी ज्वाइन करना चाहते थे लेकिन बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए थे. कांग्रेस पार्टी ने इस साल 18 जुलाई को ही सिद्धू को पंजाब कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation