इंडियन नेवी के नये प्रेसिडेंट्स स्टैण्डर्ड एंड कलर और नये नेवी क्रेस्ट का अनावरण, जानें इसके बारें में

New Design of INDIAN NAVY CREST: हाल ही में, इंडियन नेवी के नए प्रेसिडेंट्स स्टैण्डर्ड एंड कलर और नेवी के नए क्रेस्ट की डिज़ाइन का अनावरण नौसेना दिवस पर विशाखापत्तनम में किया गया है. जानें इंडियन नेवी क्रेस्ट में क्यों बदलाव किया गया?

नये नेवी क्रेस्ट का अनावरण
नये नेवी क्रेस्ट का अनावरण

New Design of INDIAN NAVY CREST: हाल ही में, इंडियन नेवी के नए प्रेसिडेंट्स स्टैण्डर्ड एंड कलर और नेवी के नए क्रेस्ट की डिज़ाइन का अनावरण नौसेना दिवस पर विशाखापत्तनम में किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसकी मंजूरी दे दी है.  

इसका परिवर्तन औपनिवेशिक अतीत को पीछे छोड़ने के लिये जारी राष्ट्रीय प्रयास के तहत किया गया है. इन परिवर्तनों से हम एक नये युग के भारत की कल्पना को साकार कर सकते है. 

क्या परिवर्तन किये गए?

नौसेना इनसाइन के नए डिज़ाइन में, व्हाइट एनसाइन पर बने रेड वर्टीकल लाइन्स को एक नीले अष्टकोण के साथ बदला गया है जिनमे ट्वीन गोल्डन बॉर्डर शामिल थे, जिसमें एंकर के ऊपर राष्ट्रीय प्रतीक और एंकर के स्टॉक पर 'राष्ट्रीय प्रतीक 'सत्यमेव जयते' बना हुआ था. नए नौसेना इनसाइन में ऊपरी बाएं कैंटन पर नेशनल फ्लैग को बरकरार रखा गया. 

प्रेसिडेंट्स स्टैण्डर्ड एंड कलर: इंडियन नेवी के प्रेसिडेंट्स स्टैण्डर्ड एंड कलर की पहले की डिज़ाइन को 06 सितंबर, 2017 को जारी किया गया था. जिसके सेंटर में वर्टिकल एंड हॉरजॉन्टल रेड बैंड शामिल थे और उनके इंटरसेक्शन पर राष्ट्रीय प्रतीक अंकित था. 

इस पर नेशनल फ्लैग ऊपरी बाएं कैंटन में था, जो तत्कालीन नौसेना इनसाइन से प्रेरित था. नेवी इनसाइन छत्रपति शिवाजी महाराज की शाही मुहर या राजमुद्रा से भी प्रेरित है. 

नया नेवी इनसाइन कब अपनाया गया था?

इंडियन नेवी के नए इनसाइन को 02 सितंबर, 2022 को अपनाया गया था. साथ ही भारतीय नौसेना को प्राप्त प्रेसिडेंट्स स्टैण्डर्ड एंड कलर की नई डिजाइन में भी यह बदलाव किया गया है.      

प्रेसिडेंट्स स्टैण्डर्ड एंड कलर:

  • प्रेसिडेंट्स स्टैण्डर्ड एंड कलर को तीन मुख्य पार्ट है जिसमे ऊपरी बाएं कैंटन में नेशनल फ्लैग, फ्लाई साइड पर ऊपरी दाएं कैंटन पर गोल्डन कलर में 'सत्यमेव जयते' के साथ स्टेट एंब्लेम, और गोल्डन स्टेट एंब्लेम के नीचे एक नेवी ब्लू - गोल्ड ओक्टागोनल बना है.
  • ओक्टागोनल में गोल्डन अष्टकोणीय बॉर्डर है जिसमें गोल्डन नेशनल एंब्लेम है जिस पर नीली देवनागरी लिपि में 'सत्यमेव जयते' अंकित है. 
  • प्रेसिडेंट्स स्टैण्डर्ड एंड कलर, इंडियन नेवी के स्टैटिक और मोबाइल फॉर्मेशन्स को उनकी विशिष्ट और सराहनीय सेवा को स्वीकार करने के लिए क्रमशः सम्मानित किया जाता है. 
  • 27 मई, 1951 को तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद द्वारा प्रेसिडेंट्स कलर से सम्मानित की जाने वाली तीन सेवाओं में से इंडियन नेवी पहली थी.    
  • 22वीं मिसाइल वेजल स्क्वाड्रन प्रेसिडेंट्स स्टैण्डर्ड से सम्मानित होने वाला पहली नेवी कॉम्बैट स्क्वाड्रन थी.

इंडियन नेवी क्रेस्ट में क्यों बदलाव किया गया:

इंडियन नेवी क्रेस्ट में फाउल एंकर (foul anchor) को क्लियर एंकर (Clear Anchor) से बदलने के लिए बदलाव किया गया है. क्लियर एंकर इंडियन नेवी की दृढ़ता को दर्शाता है साथ ही नाविकों के मिशन और आकांक्षाओं में स्पष्टता का प्रतिनिधित्व करता है. परिवर्तन के रूप में क्रेस्ट डिजाइनों में प्रतीकात्मक नॉटिकल रोप को हटाया गया है. परिवर्तित नेवी क्रेस्ट को नेवी डे 2022 के अवसर पर लागू किया गया है.   

इसे भी पढ़े:

'गॉब्लिन मोड' वर्ष 2022 का 'ऑक्सफोर्ड वर्ड ऑफ द ईयर' चुना गया, जानें इसका अर्थ

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play